Delhi News: ​दिल्ली के जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (Jawaharlal Nehru University) में गुरुवार रात स्कूल ऑफ लैंग्वेजेज में चुनाव समिति के सदस्यों के चयन को लेकर दो गुटों के बीच झड़प हुई. अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) और वामपंथी छात्र संगठनों (Left Student Organizations) के बीच हुई मारपीट में कुछ छात्र घायल भी हुए हैं. विश्वविद्यालय के एक अधिकारी ने बताया कि घायल छात्रों को सफदरजंग अस्पताल में भर्ती कराया गया है.


जेएनयू में मारपीट की घटना को लेकर वायरल वीडियो में एक शख्स छात्रों को डंडे से पीटता दिख रहा है, तो दूसरा शख्स छात्रों पर साइकिल फेंकता नजर आ रहा है. लेफ्ट संगठन DSF (Democratic Students Federation ) और AISA (All India Students Association) ने जारी बयान में जेएनयू कैंपस में हिंसा के लिए कथित तौर पर ABVP को जिम्मेदार ठहराया है. 






ये है मारपीट की वजह


आरोप है कि दोनों गुटों के बीच मारपीट उस समय हुई, जब एक्जीक्यूटिव काउंसिल के सदस्य और ज्वाइंट सेक्रेटरी चुन लिए गए दानिश को एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने आधी रात को बंधक बना लिया. इतना ही नहीं, यह भी आरोप है कि एक छात्र (कन्हैया कुमार) ने एबीवीपी कार्यकर्ताओं के साथ विरोधी गुट के छात्रों को पीटना शुरू कर दिया. दरअसल, कथित तौर पर एबीवीपी चुनाव नहीं होने देना चाहती. वामपंथी छात्र नेताओं का आरोप है कि इसलिए हिंसा का सहारा लिया जा रहा है. बता दें कि (JNUSU) जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय छात्र संघ का चुनाव नजदीक है. ऐसे में लेफ्ट, राइट और तमाम संगठनों के छात्र अपनी-अपनी जीत तय करने के लिए एड़ी चोटी का जोर लगा रहे हैं. 


जेएनयू क्लैश पर दिल्ली पुलिस का बयान


जेएनयू के दो छात्र गुटों में मारपीट के मामले में शुक्रवार को दिल्ली पुलिस का बयान आ गया है. पुलिस की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि दोनों तरफ से शिकायत मिली है. अभी जो शिकायत मिली है, उसकी जांच थाना पुलिस की टीम कर रही है. दिल्ली पुलिस को अभी तक तीन घायलों के मामले में एमएलसी मुहैया कराई गई है. 


दिल्ली कैंट बोर्ड अस्पताल के आईसीयू में भर्ती महिला से छेड़छाड़, आरोपी फरार, तलाश में जुटी पुलिस