दिल्ली की जामिया यूनिवर्सिटी में दिवाली सेलिब्रेशन के दौरान भिड़े दो गुट, मारपीट के बाद तनाव
Jamia Millia Islamia University News: दिवाली सेलिब्रेशन के दौरान जामिया मिलिया इस्लामिया में दो छात्र गुट आपस में भिड़ गए. दोनों में मारपीट हुई, जिसके बाद से यूनिवर्सिटी में तनाव का माहौल है.
Jamia University News: दिल्ली की जामिया मिलिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी में दिवाली सेलिब्रेशन के दौरान दो गुटों में मारपीट का मामला सामने आया है. आरोप है कि कुछ छात्रों ने समारोह का विरोध किया और इस्लामी नारे लगाए गए. इसकी वजह से छात्र दो गुटों में बंट गए और उनके बीच मारपीट हुई. राष्ट्रीय कला मंच नामक सामाजिक संस्था की ओर से ज्योतिर्मय 2024 कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. इस दौरान संगीत, रंगोली प्रतियोगिता और दीये जलाने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए थे. यूनिवर्सिटी में छात्र गुटों में मारपीट के बाद से तनाव बना हुआ है.
एबीवीपी का आरोप है कि कुछ छात्रों ने समारोह का विरोध किया और इस्लामी नारे लगाए गए. इसके बाद छात्र दो गुटों में बंट गए और मारपीट हुई है. ABVP का आरोप है कि कुछ छात्रों ने न सिर्फ दिये और रंगोली को खराब कर दिया, बल्कि कार्यक्रम में पहुंचकर शांति भंग करने के लिए 'फिलिस्तीन जिंदाबाद, नारा-ए-तकबीर अल्लाहु-अकबर' के नारे भी लगाए.
छात्रों के अनुसार एक समुदाय के लोग 'जय श्री राम' के नारे लगाकर भगवान राम के वनवास के बाद अयोध्या में आगमन को दिवाली के रूप में मनाने के लिए नारे लगा रहे थे, जिसके जवाब में दूसरे समुदाय ने 'फिलिस्तीन जिंदाबाद' और 'अल्लाहु-अकबर' के नारे लगाने शुरू कर दिए. देखते ही देखते नारेबाजी ने मारपीट का रूप ले लिया और कैंपस में अशांति देखी गई.
वायरल वीडियो में 'फिलिस्तीन जिंदाबाद' नारा लगाते हुए कुछ लोग दिख रहे हैं. हालांकि, अभी यह साफ नहीं हो पाया है कि ये सभी छात्र जामिया यूनिवर्सिटी के ही थे या इनमें से बाहरी लोग भी मौजूद थे, जिन्होंने माहौल को खराब करने की कोशिश की.
होली पर भी हुआ था हंगामा
ऐसा पहली बार नहीं है जब जामिया मिलिया इस्लामिया में किसी त्योहार पर विवाद हुआ हो. मार्च 2023 में छात्रों ने कथित तौर पर जामिया परिसर में होली का त्योहार मनाया था, जिसे दावे के अनुसार कुछ लोगों की ओर से बाधित किया गया था.‘रंगोत्सव’ नामक इस कार्यक्रम का आयोजन विश्वविद्यालय के छात्रों की ओर से किया गया था और त्योहार को मनाने के लिए छात्र जुड़े थे, लेकिन कुछ छात्रों की ओर से उत्सव का विरोध करने के कारण अशांति देखी गई थी.
बता दें कि जामिया कैंपस में फिलिस्तीन के पक्ष में पहले भी आवाज उठती रही है. जानकारी के मुताबिक अक्टूबर 2023 में जामिया में कुछ छात्रों ने ‘हमास’ का समर्थन करने वाले बैज पहने थे. इस दौरान छात्रों ने #FreePalestine और #DownWithIsrael जैसे हैशटैग का इस्तेमाल भी किया था.
ABVP ने मामले में जांच की मांग की
ABVP ने मामले पर आधिकारिक बयान दिया है. JMI एबीवीपी अध्यक्ष अभिषेक श्रीवास्तव ने आरोप लगाया कि जामिया यूनिवर्सिटी में मंगलवार शाम दीपोत्सव कार्यक्रम आयोजित किया गया. इस दौरान 'भारत माता की जय' का उद्घोष करते हुए जामिया के विद्यार्थी उल्लसित थे और कार्यक्रम शांतिपूर्ण चल रहा था. इसी बीच लगभग रात 8 बजे कार्यक्रम स्थल पर बाहरी तत्वों ने फिलिस्तीन जिंदाबाद के नारे लगाए. इसके साथ ही दीपोत्सव के दीप तोड़ दिए और रंगोली भी मिटा दी और छात्रों से मारपीट करने लगे.
अभिषेक श्रीवास्तव ने विश्वविद्यालय प्रशासन पर आरोप लगाते हुए कहा कि वह हाथ पर हाथ रखे सब देखता रहा. ABVP ने मामले में जांच की मांग की है. साथ ही हिंसा करने वाले लोगों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है.
यह भी पढ़ें: हॉट स्पॉट पर नजर, पानी का छिड़काव, मेट्रो के बढ़े फेरे, दिल्ली में प्रदूषण से निपटने के लिए सरकार तैयार