Delhi News: दक्षिण पूर्वी दिल्ली के बदरपुर इलाके में दो अलग-अलग घटनाओं में दो महिलाओं समेत चार लोग घायल हुए हैं. दिल्ली पुलिस के मुताबिक सोमवार सुबह करीब 10 बजकर 30 मिनट पर गौतमपुरी में पथराव और झगड़े की सूचना पीसीआर को प्राप्त हुई. दक्षिण पूर्वी दिल्ली के पुलिस उपायुक्त राजेश देव ने बताया कि कॉल प्राप्त होने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची, जहां फोन करने वाले शख्स रंजीत ने बताया कि रविवार शाम करीब सात बजे उसकी 14 वर्षीय भतीजी लापता हो गई थी और वे इलाके में उसकी तलाश कर रहे थे.


डीसीपी राजेश देव के मुताबिक भतीजी के लापता की तलाश में जुटे रंजीत को बात करते देख वहां से गुजर रहे दो बाइक सवार युवकों ने इस संबंध में कुछ अवांछित टिप्पणी कर दी. उन्होंने बताया कि इसके बाद रविवार रात करीब 10 बजकर 40 मिनट पर बाइक सवारों और रंजीत के परिवार के बीच झड़प हो गई, जिसमें रंजीत के भतीजे 24 वर्षीय राहुल और 22 वर्षीय रितिक घायल हो गया. दोनों को अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया.


ये है झगड़े की वजह


राजेश देव ने बताया कि कबाड़ी का काम करने वाला रंजीत सोमवार सुबह अपने परिवार के सदस्यों और अन्य रिश्तेदारों के साथ गौतमपुरी स्थित अपनी दुकान के सामने बैठकर अपनी भतीजी के लापता होने पर चर्चा कर रहा था. उन्होंने बताया कि इस दौरान तेज रफ्तार एक बाइक पर दो लोग वहां आए और उनकी बाइक का हैंडल रंजीत के बेटे बबलू को छू गया, जिसके बाद दोनों पक्षों के बीच झगड़ा हो गया. पुलिस ने बताया है कि इसके बाद बाइक सवारों ने अपने दोस्तों को बुलाया, जिन्होंने रंजीत के घर पर पथराव और कांच की बोतलें फेंकी और मौके पर जमकर हंगामा किया.


मारपीट का वीडियो वायरल


डीसीपी ने यह भी बताया कि सोशल मीडिया पर घटना से जुड़ा एक कथित वीडियो प्रसारित हो रहा है, जिसमें भीड़ पीड़ित के घर पर पथराव करती दिख रही है. पुलिस ने बताया कि इस घटना में शिकायतकर्ता की बहन शामकली और उर्मिला नाम की महिला को चोटें आईं हैं. उन्हें एम्स के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया है. दिल्ली पुलिस के मुताबिक आरोप है कि डीके उर्फ डिग्गी, राजा, दीपू, हर्षू, पेप्सू, कालू और उसके साथी हमलावरों में शामिल थे. इस संबंध में कानून के मुताबिक कार्रवाई की जा रही है और दंगा, मारपीट आदि धाराओं के तहत आपराधिक मामला दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है.


यह भी पढ़ें: Delhi Eye Flu : आई फ्लू की चपेट में आने का खतरा बच्चों में ज्यादा, ऐसे करें बचाव