Delhi Crime News: पश्चिमी दिल्ली के तिलक नगर में बृहस्पतिवार को किसी बात को लेकर हुए झगड़े के बाद एक व्यक्ति ने 12वीं कक्षा की एक छात्रा को कथित तौर पर चाकू मारकर घायल कर दिया. पुलिस ने यह जानकारी दी. पुलिस ने बताया कि दोनों पिछले दो-तीन साल से दोस्त थे, पुलिस ने कहा कि लड़की अपने स्कूल जा रही थी, जब आरोपी के साथ उसका विवाद हुआ जिसके बाद युवक ने उस पर चाकू से हमला किया.


पुलिस उपायुक्त (पश्चिम) घनश्याम बंसल ने बताया कि आरोपी की पहचान कर ली गई है और उसे जल्द ही पकड़ लिया जाएगा. उन्होंने कहा कि झगड़े का कारण अभी पता नहीं चल पाया है और एक अस्पताल में लड़की का इलाज चल रहा है. वहीं इस घटना को लेकर पीड़ित छात्रा की मां ने दिल्ली पुलिस पर सवाल उठाए हैं.


पीड़िता की मां ने कहा कि मेरी बेटी स्कूल जा रही थी तभी लड़के ने उस पर हमला कर दिया. वह उसे परेशना करता था हमने एक महीने पहले रिपोर्ट दर्ज कराई थी. इसके बाद बीच-बीच में वह रुका लेकिन फिर से उसे परेशना करने लगा. दिल्ली पुलिस ने कोई ठोस कार्रवाई नहीं की और आरोपी ने बेटी को नहीं बख्शने की धमकी दी थी.




Single Use Plastic Ban: 48 टीमें लगाएंगी दिल्ली में सिंगल यूज प्लास्टिक पर रोक, जारी किया गया हेल्पलाइन नंबर


आरोपी पीड़ित छात्रा का है पड़ोसी


इस घटना को लेकर  दिल्ली पुलिस ने कहा कि दिल्ली के  तिलक नगर के तिलक विहार इलाके में आज एक लड़की के सीने और पेट में चाकू से वार कर दिया गया. उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस ने कहा कि छात्रा पर चाकू से हमला करने वाला आरोपी पीड़िता का पड़ोसी है. पुलिस ने कहा कि आरोपी की पहचान कर ली गई है और वह जल्द ही हवालात के पीछे होगा.


Delhi Education News: दिल्ली के सरकारी स्कूलों के 400 छात्रों को विश्वविद्यालयों में मिलेगा सीधा प्रवेश, ये है वजह