Cloud Seeding: कृत्रिम बारिश कराने के फैसले पर गोपाल राय बोले- 'सुप्रीम कोर्ट के आदेश का है इंतजार'
Cloud Seeding in Delhi: दिल्ली सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में वायु प्रदूषण को लेकर कुछ सबमिशन पेश किया है. दिल्ली सरकार कृत्रिम बारिश कराने को लेकर कोर्ट के आदेश का इंतजार कर रही है.
![Cloud Seeding: कृत्रिम बारिश कराने के फैसले पर गोपाल राय बोले- 'सुप्रीम कोर्ट के आदेश का है इंतजार' Cloud Seeding Gopal Rai said we are waiting for order from supreme court Delhi pollution Cloud Seeding: कृत्रिम बारिश कराने के फैसले पर गोपाल राय बोले- 'सुप्रीम कोर्ट के आदेश का है इंतजार'](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/11/10/64ce6157a804859976d023899a3b1b911699613683753490_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Delhi News: ऱाष्ट्रीय राजधानी दिल्ली (Delhi) में कृत्रिम बारिश कराए जाने के मामले में पर्यावरण मंत्री गोपाल राय (Gopal Rai) ने कहा कि सरकार ने सुप्रीम कोर्ट को अपना सबमिशन दिया है जैसा आदेश आता है, वैसा किया जाएगा. हालांकि दिल्ली में बीती रात से ही बारिश हो रही है जिससे न केवल एक्यूआई (AQI) में सुधार हुआ बल्कि मौसम भी सुहावना हो गया है.
गोपाल राय ने कहा, ''सुप्रीम कोर्ट के सामने हमने सबमिशन रखा था, अभी सुप्रीम कोर्ट के फैसले का इंतजार कर रहे हैं. लिखित आदेश का इंतजार कर रहे हैं, आने के बाद उसका अध्ययन करेंगे और फिर निर्णय लेंगे.'' दिल्ली सरकार ने वायु गुणवत्ता की स्थिति को देखते हुए कृत्रिम बारिश और ऑड-ईवन को लेकर फैसला किया था. हालांकि बारिश के कारण वायु गुणवत्ता में सुधार हुआ है जिसके बाद ऑड-ईवन पर लिए गए फैसले को रोक दिया गया और दिवाली के बाद जैसी स्थिति रहेगी उस अनुरूप फैसला लिया जाएगा.
कोर्ट ने पूछा- पंजाब पर अब ध्यान क्यों नहीं?
उधर, सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार को प्रदूषण की स्थिति पर पंजाब और दिल्ली की सरकार को फटकार लगाई है. सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि कभी बारिश तो कभी हवा लोगों को बचाती है.कोर्ट ने केंद्र और राज्य सरकारों से पराली जलाने की समस्या का स्थायी समाधान निकालने के लिए कहा है. कोर्ट ने तल्ख टिप्पणी करते हुए कहा कि पहले कहते थे कि पंजाब में पराली जलाई जाती है और अब आप पंजाब पर ध्यान नहीं देना चाहते. ऐसा क्यों है?
शायद भगवान ने लोगों की सुन ली- कोर्ट
कोर्ट ने साथ ही कहा कि सरकार बीते छह वर्षों से लगातार बात कर रही है जबकि हमें समस्या का समाधान चाहिए. कोर्ट ने कहा कि शायद भगवान ने लोगों की प्रार्थना सुन ली और दिल्ली में बारिश हुई लेकिन इसके लिए सरकार को धन्यवाद नहीं बोला जा सकता है.
ये भी पढ़ें- Odd Even: दिल्ली में 13 नवंबर से नहीं लागू होगा ऑड-ईवन, केजरीवाल सरकार ने वापस लिया फैसला
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)