Club House App Case: दिल्ली महिला आयोग (Delhi Commission for Women) ने आज साइबर क्राइम सेल, दिल्ली पुलिस को नोटिस जारी किया है. नोटिस में 'क्लब हाउस' (Club House) नामक ऐप (App) पर मुस्लिम महिलाओं को लेकर अश्लील टिप्पणी करने वालों के खिलाफ FIR दर्ज किए जाने की मांग की गई है. आयोग ने ट्विटर पर ऑनलाइन पोस्ट किए गए वीडियो का संज्ञान लिया है.


आरोप है कि वीडियो क्लब हाउस ऐप पर हो रही एक अभद्र बातचीत का था. बातचीत का विषय 'मुस्लिम लड़कियां हिंदू लड़कियों से ज्यादा खूबसूरत होती हैं' था. वीडियो में सभी प्रतिभागियों को मुस्लिम महिलाओं और लड़कियों के खिलाफ अश्लील और अपमानजनक टिप्पणी करते हुए स्पष्ट रूप से सुने जाने का दावा है. दिल्ली महिला आयोग ने मामला पुलिस के सुपुर्द कर दिया.


क्लब हाउस नामक ऐप के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग


आयोग ने संज्ञान लेते हुए दिल्ली पुलिस से अपराध में शामिल लोगों के खिलाफ तुरंत सख्त कार्रवाई किए जाने की मांग की है. पुलिस से तत्काल प्राथमिकी दर्ज करने और आरोपितों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने को कहा गया है. आयोग ने दिल्ली पुलिस से की गई कार्रवाई की विस्तृत रिपोर्ट 5 दिन में सौंपने को है.


दिल्ली महिला आयोग ने पुलस को नोटिस जारी किया


आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने घटना पर दुख जताते हुए कहा कि किसी ने मुझे ट्विटर टैग कर क्लब हाउस ऐप पर हुई विस्तृत अश्लील ऑडियो बातचीत के बारे में बताया. बातचीत में मुस्लिम महिलाओं और लड़कियों को निशाना बनाया गया और अभद्र टिप्पणियां की गईं. हद है कि देश में इस तरह की घटनाएं बढ़ती जा रही हैं. दोषियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई होना बेहद जरूरी है और इसलिए मैंने दिल्ली पुलिस को नोटिस जारी कर मामले में तत्काल प्राथमिकी दर्ज करने और आरोपियों को तुरंत गिरफ्तार करने की मांग की है.


NDA में मिल पाया सिर्फ 19 लड़कियों को दाखिला, सीटें बढ़ाने को लेकर कोर्ट ने मांगा केंद्र से जवाब


Indore News: कोरोना की दूसरी लहर की तुलना में तीसरी लहर में मृत्यु दर में काफी गिरावट, डॉक्टर ने बताई ये वजह