Clubhouse Chat Controversy: दिल्ली पुलिस ने बुधवार को ‘क्लबहाउस’ ऐप को पत्र लिखकर उस कथित ऑडियो चैट ग्रुप के आयोजक के बारे में जानकारी मांगी है, जिसमें "मुस्लिम महिलाओं के खिलाफ कुछ अश्लील टिप्पणियां की गई थीं." दिल्ली पुलिस की इंटेलिजेंस फ्यूजन एंड स्ट्रैटेजिक ऑपरेशन यूनिट ने एक दिन पहले ही इस मामले में अज्ञात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है. यह यूनिट स्पेशल सेल की देखरेख में काम करती है.


दिल्ली महिला आयोग ने मंगलवार को दिल्ली पुलिस को नोटिस जारी कर ऐप पर "मुस्लिम महिलाओं के खिलाफ अश्लील टिप्पणी" करने वाले कुछ लोगों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की थी, जिसके कुछ घंटों के बाद ही प्राथमिकी दर्ज की गई थी. एक आधिकारिक सूत्र ने बताया कि इस मामले में भारतीय दंड संहिता की संबंधित धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया जा चुका है. उस कथित ऑडियो चैट समूह के आयोजक के बारे में विवरण मांगने के लिए क्लबहाउस ऐप को पत्र भी लिखा है, जिसमें कुछ मुस्लिम महिलाओं के खिलाफ अश्लील टिप्पणियां’ की गई थीं"


चैट करने वालों की हो रही है तलाश


पुलिस के मुताबिक भारतीय दंड संहिता की धारा 153ए (धर्म, नस्ल, जन्म स्थान, भाषा आदि के आधार पर विभिन्न समूहों के बीच दुश्मनी बढ़ाना), 295ए (किसी वर्ग की धार्मिक भावनाओं को आहत करने के विमर्शित और विद्वेषपूर्ण आशय से उस वर्ग के धर्म या धार्मिक विश्वासों का अपमान करना) और 354ए (यौन उत्पीड़न) के तहत मामला दर्ज किया गया है. पुलिस ऑडियो चैट समूह के सदस्यों की पहचान करने और उन्हें तलाश का भी प्रयास कर रही है. गौरतलब है कि इससे पहले‘बुली बाई’ ऐप पर सैकड़ों मुस्लिम महिलाओं की तस्वीरों को‘नीलामी’ के लिए डाल दिया गया था. यह ऐप ‘सुल्ली डील्स’ जैसी ही थी, जिसको लेकर पिछले साल विवाद हुआ था.


ये भी पढ़ें-


Delhi Police: दिल्ली पुलिस ने मांगे 700 पदों पर आवेदन, केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल के जवान ही कर सकते हैं अप्लाई, जानें डिटेल


Delhi Corona Update: दिल्ली में आज आ सकते हैं 13,000 नए मामले, स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने प्रतिबंधों पर कही यह बड़ी बात