ABP CVoter Survey: लोकसभा चुनाव 2024 में अब ज्यादा समय नहीं बचा है और इसी के साथ राजधानी दिल्ली में भी सियासी हलचल तेज है. पिछले दिनों मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को ईडी ने कथित नीति घोटाले में गिरफ्तार किया था. 15 अप्रैल तक वह न्यायिक हिरासत में हैं. इस बीच दिल्ली की जनता से यह जानने की कोशिश की गई कि वह आम आदमी पार्टी की अरविंद केजरीवाल सरकार से कितना खुश हैं? इसके लिए एबीपी सी वोटर सर्वे ने जनता से सवाल किए, जिसके हैरान करने वाले जवाब मिले हैं.
एबीपी सी वोटर सर्वे के जरिए दिल्ली की जनता का मूड जानने की कोशिश की गई. सवाल था कि दिल्ली की सरकार से जनता कितनी संतुष्ट है? इसके जवाब में 36 फीसदी लोगों ने बताया कि उन्हें सरकार का काम बहुत ज्यादा पसंद आया. वहीं, 31 प्रतिशत लोगों की राय में सरकार का काम कम संतोषजनक है. वहीं, 31 फीसदी लोग यह कहते हैं कि वह दिल्ली सरकार के काम से एकदम असंतुष्ट हैं. इसके अलावा, 2 प्रतिशत लोगों ने 'पता नहीं' में जवाब दिया
राज्य सरकार के कामकाज से कितना संतुष्ट ?
बहुत ज्यादा- 36%
कम- 31%
असंतुष्ट- 31%
पता नहीं- 2%
सीएम केजरीवाल के कामकाज से कितना संतुष्ट
वहीं, दिल्ली की पब्लिक से एक और सवाल यह किया गया कि वह मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की सरकार से कितना खुश हैं? इसके जवाब में 35 फीसदी लोगों ने अपनी राय में मुख्यमंत्री के कामकाज को बहुत ज्यादा संतोषजनक बताया. वहीं, 32 प्रतिशत लोगों ने खुद को 'कम संतुष्ट' बताया और लगभग इतने ही लोगों ने कहा कि वह सीएम के कार्य से वह असंतुष्ट हैं. एक प्रतिशत लोगों ने कोई राय नहीं रखी.
सीएम के कामकाज से कितना संतुष्ट?
बहुत ज्यादा 35%
कम 32%
असंतुष्ट 32%
पता नहीं 1%
डिस्क्लेमर: लोकसभा चुनाव के लिए नामांकन का दौर जारी है. बड़े नेता लगातार रैलियां कर रहे हैं. कहीं सियासी समीकरण बन रहे हैं तो कहीं सियासी समीकरण बिगड़ रहे हैं. ऐसे चुनावी माहौल में abp न्यूज़ के लिए सी वोटर ने सर्वे किया है. आज दिल्ली का सर्वे दिखाने जा रहे हैं. इस सर्वे में तीनों राज्यों के करीब 4 हजार लोगों से बात की गई है. 31 मार्च तक सर्वे किया गया है. सर्वे में मार्जिन ऑफ एरर प्लस माइनस 3 से प्लस माइनस 5 फीसदी है.