Delhi News: सीएम अरविंद केजरीवाल का केंद्र पर हमला, पाकिस्तानी विदेश मंत्री की ‘खातिरदारी’ का लगाया आरोप
सीएम केजरीवाल और आप सांसद संजय सिंह ने केंद्र सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा जब हमारे जवान शहीद हो रहे हैं, ऐसे में केंद्र सरकार द्वारा पाकिस्तानी विदेश मंत्री की खातिरदारी करने में लगी है.
![Delhi News: सीएम अरविंद केजरीवाल का केंद्र पर हमला, पाकिस्तानी विदेश मंत्री की ‘खातिरदारी’ का लगाया आरोप cm arvind kejriwal accuses government of paying attention to pakistani foreign minister bilawal bhutto Delhi News Delhi News: सीएम अरविंद केजरीवाल का केंद्र पर हमला, पाकिस्तानी विदेश मंत्री की ‘खातिरदारी’ का लगाया आरोप](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/05/06/f1bbda4d1d0d4c510be115e346c7c3d51683342760864743_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Delhi News: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा है. केजरीवाल ने केंद्र सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि ऐसे वक्त में जब देश के जवान जान गंवा रहे हैं और केंद्र सरकार गोवा में पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो-जरदारी की मेहमाननवाजी कर रही है. अधिकारियों के अनुसार जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले में कांडी वन क्षेत्र में शुक्रवार को आतंकवादियों द्वारा किए गए विस्फोट में पांच सैन्यकर्मी शहीद हो गए और मेजर रैंक के एक अधिकारी घायल हो गए.
जब हमारे जवान शहीद हो रहे हैं, ऐसे में केंद्र सरकार द्वारा पाकिस्तानी विदेश मंत्री की ख़ातिर करने से सभी देशवासियों को बेहद पीड़ा और रोष है
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) May 5, 2023
वीर शहीदों को नमन। https://t.co/BVL0BzTKxx
केजरीवाल ने केंद्र सरकार पर साधा निशाना
आम आदमी पार्टी (AAP) के राष्ट्रीय संयोजक केजरीवाल ने ट्वीट किया, ‘‘जब हमारे जवान शहीद हो रहे हैं, ऐसे में केंद्र सरकार द्वारा पाकिस्तानी विदेश मंत्री की खातिरदारी करने से सभी देशवासियों को बेहद पीड़ा और रोष है. वीर शहीदों को नमन. आप सांसद संजय सिंह ने ट्वीट कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा। उन्होंने कहा, ‘‘हमारे जवान आतंकियों से लड़ते हुए देश के लिए शहादत दे रहे हैं. प्रधानमंत्री, पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो को गोवा की सैर करा रहे हैं. मोदी भक्त सदमे में हैं. वीर शहीदों को नमन और श्रद्धांजलि.
एससीओ की बैठक में शामिल होने आए है भुट्टो
आपको बता दें कि शंघाई सहयोग संगठन की बैठक में शामिल होने के लिए पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो गोवा पहुंचे है. बैठक में शामिल होने के लिए पहुंचे सभी विदेश मंत्रियों का विदेश मंत्री एस जयशंकर ने स्वागत किया. इस दौरान पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो का भी स्वागत किया गया. हालांकि दोनों के बीच दूरी दिखाई दी, बिलावल आए तो जयशंकर ने दूर से ही हाथ जोड़ लिए. बिलावल 12 साल में भारत की यात्रा करने वाले पाकिस्तान के पहले विदेश मंत्री हैं. साल 2011 में पाकिस्तान की तत्कालीन विदेश मंत्री हिना रब्बानी खार ने भारत का दौरा किया था. उसके बाद अब 2023 में पाकिस्तान से कोई विदेश मंत्री भारत आया है.
यह भी पढ़ें: Tillu Tajpuriya Murder Case: दिल्ली के LG से मिले तिहाड़ जेल के DG, टिल्लू ताजपुरिया की हत्या को लेकर पेश की रिपोर्ट
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)