Delhi Flood News:  दिल्ली के कई इलाकों में बाढ़ का कहर अब भी जारी है. इन बाढ़ प्रभावित इलाकों में आर्मी और एनडीआरएफ के जवान लगातार रेस्क्यू ऑपरेशन चला रहे है. इसी बीच बाढ़ की स्थिति को घिरी आप सरकार ने लोगों को राहत पहुंचाने की पूरी योजना तैयार कर ली है. सीएम केजरीवाल ने बाढ़ प्रभावित 6 जिलों में एक-एक मंत्री की तैनाती कर दी है. ताकि बाढ़ प्रभावित इलाकों में लोगों की समस्याओं का जल्द निवारण किया जा सके. 


किस मंत्री को मिली किस जिले की जिम्मेदारी
मंत्री कैलाश गहलोत को साउथ ईस्ट दिल्ली में लगाया गया है तो वहीं पूर्व दिल्ली में सौरभ भारद्वाज, उत्तरी दिल्ली में राज कुमार आनंद, सेंट्रल दिल्ली में इमरान हुसैन, शहादरा इलाके में मंत्री  गोपाल राय तो नार्थ ईस्ट दिल्ली में PWD मंत्री आतिशी को लगाया गया है. सीएम केजरीवाल की तरफ से कहा गया है कि जिला इंचार्ज मंत्री ही राहत और पुनर्वास संबंधित कामों के लिए जिम्मेदार होंगे. अपने-अपने जिलों में मेडिकल, बिजली, पानी, रहना, खाना सभी प्रकार की सुविधाएं उपलब्ध कराना अब इन मंत्रियों की ही जिम्मेदारी होगी. इसके अलावा सीएम केजरीवाल के तरफ से कहा गया है कि सभी अफसरों और प्रशासन को लिखित निर्देश दिए जाएंगे और संबंधित अफसर संबंधित मंत्रियों को रिपोर्ट करेंगे और वहीं से निर्देश भी लेंगे. 


47 राहत कैंपों के लिए अधिकारी नियुक्त
सरकार ने 47 राहत कैंपों के लिए नोडल अफसरों की नियुक्ति भी की है. जो तीन शिफ्ट में काम करेंगे. उनका काम शासन को स्टेट्स रिपोर्ट देना होगा. ताकि राहत कार्यों को तेज किया जा सके. 


आदेश के बाद एक्शन में आए मंत्री
सीएम केजरीवाल के आदेश के बाद मंत्री भी एक्शन मोड में नजर आ रहे है. नार्थ ईस्ट दिल्ली में बाढ़ के हालातों को देख रहे PWD मंत्री आतिशी ने राहत कैंपों में परेशानियों के चलते बाढ़ पीड़ितों को सरकारी स्कूलों में शिफ्ट करने का आदेश दिया है. ताकि लोगों को मेडिकल, बिजली, पानी, रहना, खाना सभी प्रकार की सुविधाएं उपलब्ध करवाई जा सके. 


यह भी पढ़ें: Delhi Politics: दिल्ली की सियासी बाढ़ में कूदे आचार्य प्रमोद कृष्णम, अरविंद केजरीवाल का सपोर्ट करते हुए LG पर कसा तंज