CBI Raid On Rabri Devi Awas: दिल्ली के पूर्व सीएम मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी के बाद बिहार की पूर्व सीएम राबड़ी देवी के घर पर केंद्रीय जांच ब्यूरो की छापेमारी पर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने केंद्र सरकार को नसीहत दी है. सीएम केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में आश्रम फ्लाईओवर का उद्घाटन करने के बाद लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि केंद्रीय जांच ब्यूरो की टीम का बिहार की पूर्व सीएम राबड़ी देवी के आवास पर CBI रेड की घटना को गलत करार दिया. उन्होंने कहा कि विपक्ष के लोगों पर छापे मारना सही नहीं है. 


उन्होंने सीबीआई छापे पर कहा कि विपक्ष के नेताओं पर छापे मारकर उन्हें प्रताड़ित किया जा रहा है. मैंने, कल यानि पांच फरवरी को कहा था कि यह ट्रेंड बन रहा है कि जिन राज्यों में विपक्ष है, वहां उन्हें काम नहीं करने दिया जाएगा. विपक्ष को ED, CBI या राज्यपाल के जरिए परेशान किया जा रहा है. सीएम केजरीवाल बिना नाम लिए केंद्र सरकार को नसीहत देते हुए कहा कि देश एक साथ मिलकर काम करने से आगे बढ़ता है, काम रोकने से नहीं.


CBI ने की 2022 में एफआईआर दर्ज


बता दें कि लैंड फार जॉब स्कैम मामले में सीबीआई ने सोमवार को पटना स्थित बिहार के पूर्व सीएम राबड़ी देवी के आवास पर छापेमारी की है. जिस समय सीबीआई राबड़ी देवी के आवास पर पहुंची उस सयम बिहार के डिप्टी सीएम और उनके बेटे तेजस्वी यादव प्रदेश के राज्यपाल द्वारा आयोजित अल्पाहार कार्यक्रम में मौजूद थे. उस कार्यक्रम में सीएम नीतीश कुमार सहित कई वरिष्ठ नेता भी अल्पाहार कार्यक्रम में मौजूद थे. बता दें कि CBI ने 18 मई 2022 को लालू यादव, राबड़ी देवी, मीसा भारती सहित 17 लोगों के खिलाफ इस मामले में FIR दर्ज की थी. एफआईआर भर्ती के बदले जमीन लेने के आरोपों के तहत की गई थी. यह नियुक्तियां साल 2004 से 2009 की अवधि के दौरान हुए थे. उस समय आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव देश के रेल मंत्री थे.


यह भी पढ़ें: Land For Job Scam: CBI के पहुंचने से पहले राजभवन से बाहर निकल गए थे तेजस्वी यादव, तो उन्हें लग गई थी इसकी भनक!