Delhi News: राजधानी दिल्ली के आर. के. पुरम में स्थित 2 महिलाओं की हत्या के बाद दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने बड़ा बयान दिया है, जिसमें उन्होंने कहा है कि दिल्ली के लोग अपने आप को बहुत असुरक्षित महसूस करने लगे हैं. जिन लोगों को दिल्ली की कानून व्यवस्था संभालनी है, वह कानून व्यवस्था ठीक करने के बजाय पूरी दिल्ली सरकार पर कब्जा करने का षड्यंत्र कर रहे हैं.
सीएम ने कहा कि आज दिल्ली की कानून व्यवस्था एलजी की बजाय आप सरकार के अधीन होती तो दिल्ली सबसे सुरक्षित होती. इसके अलावा आरके पुरम स्थित दोहरे हत्याकांड के बाद दोनों महिलाओं के परिवार के प्रति संवेदना जताते हुए सीएम अरविंद केजरीवाल ने मृतक की आत्मा की शांति के लिए भी प्रार्थना की. वहीं इस मामले को लेकर दिल्ली सरकार के अन्य नेताओं व कैबिनेट मंत्रियों ने भी बीजेपी पर राजधानी के बिगड़तें कानून व्यवस्था को लेकर निशाना साधा.
सनसनीखेज वारदात से इलाके में दहशत
आज सुबह 4:40 पर पैसे के विवाद को लेकर लगभग 2 दर्जन से अधिक बदमाशों ने एक युवक को जान से मारने की कोशिश की. इसी बीच उसकी दो बहनों द्वारा बीच बचाव किया जाता है जिसमें उन दोनों बहनों को गोली लग जाती है. जिसके बाद दोनों बहनों को अस्पताल में भर्ती कराया जाता है और इलाज के दौरान उनकी मौत हो जाती है. सनसनीखेज वारदात के बाद इलाके में दहशत की स्थिति है. लोग काफी समय हुए नजर आ रहे हैं. दिल्ली पुलिस का कहना है कि इस मामले में उचित धारा में मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच भी जारी है.
कानून व्यवस्था को लेकर आप ने घेरा
दिल्ली में प्रदेश सरकार के अधिकारों को लेकर छिड़ी जंग लगातार तेज होती जा रही है. जहां एक तरफ सर्विस विवाद मामले में केंद्र सरकार द्वारा लाए गए अध्यादेश के बाद आम आदमी पार्टी इसे राज्यसभा में रोकने के लिए पूरी ताकत झोक चुकी है. वहीं दिल्ली में बढ़ती ऐसी घटनाओं के बाद दिल्ली सरकार द्वारा पुलिस और लॉ एंड ऑर्डर को पूरी तरह से प्रदेश सरकार के अधिकार क्षेत्र में देने की मांग की जा रही है. इससे पहले भी रोहिणी के शाहबाद डेयरी में हुए छात्रा की हत्या के बाद आम आदमी पार्टी ने कानून व्यवस्था को लेकर दिल्ली के उपराज्यपाल को घेरा था. अब देखना होगा कि इस मामले में आरोपियों की गिरफ्तारी होकर कब तक पीड़ित परिवार को न्याय मिलता है.
ये भी पढ़ें:- 2 बहनों की हत्या में शामिल 2 आरोपी गिरफ्तार, पुलिस की शुरुआती जांच में बड़ा खुलासा