Delhi News: आम आदमी पार्टी (AAP) ने 2 फरवरी को दिल्ली में बड़ा प्रदर्शन करने का फैसला किया है. यह प्रदर्शन राजधानी दिल्ली स्थित बीजेपी के हेडक्वॉर्टर के बाहर किया जाएगा. प्रदर्शन में दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) और पंजाब के सीएम भगवंत मान (Bhagwant Mann) भी शामिल होंगे. आप चंडीगढ़ (Chandigarh) चुनाव में धांधली का आरोप लगा रही है. इसी को लेकर वह बीजेपी के खिलाफ विरोध-प्रदर्शन करेगी. बता दें कि यह प्रदर्शन उस दिन होने जा रहा है जब प्रवर्तन निदेशालय ने अरविंद केजरीवाल को समन भेजकर 2 फरवरी को पूछताछ में शामिल होने के लिए कहा है.
ईडी के समन पर आप की ओर से जवाब आया है कि वह अभी लीगल टीम इसका अध्ययन कर रही है. वहीं, प्रदर्शन के आयोजन की तारीख से संकेत मिल रहे हैं कि इस बार भी अरविंद केजरीवाल पूछताछ में शामिल नहीं होंगे. आप की प्रवक्ता प्रियंका कक्कड़ ने पत्रकारों से कहा कि ''पांचवें समन की जानकारी मिली है और हमारी लीगल टीम इसको स्टडी कर रही है. जो भी कानून के दायरे में होगा हम वह करेंगे. इसके पहले के चारों समन गैरकानूनी थे.'' केजरीवाल को नवंबर से लेकर जनवरी तक पांच समन भेजा जा चुका है. चार समन का उन्होंने यह कहते हुए विरोध किया है कि वे अवैध हैं और राजनीति से प्रेरित हैं.
चंडीगढ़ मेयर चुनाव में आप करेगी सुप्रीम कोर्ट का रुख
उधर, इस बीच आप ने चंडीगढ़ मेयर चुनाव में धांधली का आरोप लगाते हुए प्रदर्शन का फैसला किया है. मेयर चुनाव में बीजेपी के कैंडिडेट को 16 वोट मिले हैं जबकि आप और कांग्रेस के संयुक्त उम्मीदवार को 12 ही वोट मिले हैं. इसके बाद आप ने हाई कोर्ट का रुख किया जिसमें स्थानीय प्रशासन को नोटिस जारी किया गया और जवाब के लिए तीन सप्ताह का समय दिया. वहीं, अब आप ने सुप्रीम कोर्ट का रुख करने का फैसला किया है.
ये भी पढ़ें- दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को ED ने जारी किया पांचवां समन, आबकारी नीति से जुड़ा है मामला