Delhi News: सोमवार को एक तरफ एलजी विनय सक्सेना ने नाव से यमुना नदी में नाव से सच्छता अभियान का जायजा लिया तो दूसरी तरफ दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर राजधानी के लोगों को प्रदूषण (Delhi pollution) ने निजात दिलाने क लिए 14 प्वाइंट समर प्लान (Delhi 14 point summer plan ) का ऐलान किया. उन्होंने कहा कि दिल्ली के लोगों को प्रदूषण से निजात दिलाने के लिए कुल 52 लाख पौधे इस साल लगाए जाएंगे. 


सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि हर शहर में प्रदूषण बढ़ता जा रहा है लेकिन दिल्ली में हमारी नीतियों के कारण इसमें कमी आई है. सर्दियों में प्रदुषण के कारण अलग होते हैं, गर्मियों में अलग. आज हम समर एक्शन प्लान का ऐलान करने जा रहे हैं. 609 पानी के स्परिक्लर लगाए जाएंगे. दोपहर और रात में पैट्रोलिंग लगाएंगे. कूड़ा जलाने पर निगरानी करने के लिए 220 टीम लगाए हैं. 



प्रदूषण में 30% आई कमी


सोमवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में वायु प्रदूषण लगातार कम हो रहा है. 2016 से 2022 तक देखें तो 30% तक प्रदूषण में कमी आई है. हमने इसके लिए कई कदम उठाए हैं, जिसका फायदा अब मिल रहा है. प्रदूषण कम करने के लिए हमने विंटर एक्शन प्लान की ही तरह समर एक्शन प्लान तैयार किया है. हमने अपने स्टडी में पाया है कि गर्मियों में प्रदूषण के अलग कारण होते हैं और विंटर में अलग. सर्दियों के मौसम में पराली से प्रदूषण को बढ़ावा मिलता है तो गर्मियों में कूड़े के पहाड़ का जलना प्रदूषण का दिल्ली में अहम वजह है. हमारी दोनों नियंत्रित करने की मुहिम में जुटी है. 


गर्मी में लगाए जाएंगे 42 लाख पौधे


यही वजह है हमारी सरकार ने समर एक्शन प्लान के लिए 14 प्वाइंट एजेंडा तैया किया है.इस प्लान के तहत दिल्ली कुल 52 लाख पौधे लगाए जाएंगे. इनमें से 42 लाख पौधे गर्मी के मौसम में ही लगाए जाएंगे


यह भी पढ़ें: Delhi BJP Protest: सीएम आवास के बाहर BJP का अनिश्चितकालीन धरना शुरू, कहा- " जवाब ना मिलने तक हटेंगे नहीं"