Delhi: दिल्ली की महिलाओं को जल्द मिलेगी हर महीने 1000 रुपये की सौगात, CM केजरीवाल का ऐलान
Delhi Mahila Samman Yojana: सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि जब मैं जेल में था तब भी मुझे अपनी माताओं-बहनों की चिंता थी कि उनको बस का फ्री सफर मिल रहा या नहीं. उनके घर पानी और बिजली पहुंच रही या नहीं.
Delhi CM Mahila Samman Yojana: लोकसभा चुनाव का चौथा चरण भी सोमवार को 96 संसदीय सीटों पर मतदान के साथ समाप्त हो गया. देश की राजधानी दिल्ली में छठे चरण में 25 मई को लोग सात सीटों के लिए मतदान करेंगे. इस बीच जेल से बाहर आने के बाद सीएम अरविंद केजरीवाल ने भी आम आदमी पार्टी के चुनावी कैंपेन को धार देने में जुट गए हैं. इस दौरान उन्होंने ऐलान किया है कि दिल्ली में महिलाओं को जल्द ही 1000 रुपये मिलेंगे.
अरविंद केजरीवाल, आम आदमी पार्टी की ओर से आयोजित एक के बाद एक चुनावी जनसभाओं में लोगों से कह रहे हैं कि जब मैं जेल में था तो भी आप लोगों की चिंता मुझे सता रही थी. चिंता इस बात की कि आप लोग ठीक हैं कि नहीं. इस बीच सीएम केजरीवाल ने एक रोड शो के दौरान कहा, "जब मैं जेल में था तब भी मुझे अपनी माताओं-बहनों की चिंता थी कि उनको बस का फ्री सफर मिल रहा या नहीं. उनके घर पानी और बिजली पहुंच रही या नहीं. आप लोग चिंता मत करना. मैं, अपनी बहनों को जल्द ही 1000 रुपये दिलवाऊंगा."
15 दिनों तक नहीं दिया इंसुलिन का इंजेक्शन- केजरीवाल
दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि जब मैं तिहाड़ गया मुझे 15 दिन तक इंसुलिन का इंजेक्शन नहीं मिला, जबकि मैं, जेल प्रशासन के अधिकारियों से गुहार लगाता रहा कि डायबिटीज की वजह से रोज इंसुलिन का इंजेक्शन लेना मेरे लिए जरूरी है.
'लोकशाही को खत्म नहीं होने दूंगा'
सीएम ने आगे कहा, "अब मैं, आपसे वादा करता हूं, देश से तानाशाही को खत्म करके रहूंगा. देश में तानाशाही को नहीं चलने देंगे. मैं, मर जाऊंगा, खत्म हो जाऊंगा, लेकिन लोकशाही को खत्म नहीं होने दूंगा." दरअसल, जब से अंतरिम जमानत पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल तिहाड़ जेल से बाहर आये हैं, वह पार्टी के चुनावी कैंपेन गति देने में लगे हैं. उन्होंने दावा किया कि है कि इस बार एनडीए की हार होगी और इंडिया गठबंंधन की सरकार बनेगी.