Delhi News: दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि आज दिल्लीवालों के लिए एक बड़ी ख़ुशख़बरी और बड़ी योजना का एलान कर रहे हैं. दिल्ली में पानी के बिल काफ़ी ज़्यादा आ रहे हैं, इसके कारण कारण हैं. कोरोना के दौरान मीटर रीडिंग गलत हो गई. 27.6 लाख डोमेस्टिक मीटर हैं, इनमें से 11.7 लाख बिल एरियर हैं. यह 5737 करोड़ का पानी बिल एरियर है. हम ये बिल ठीक करने कि कोशिश करते तो सौ साल लग जाते. इसलिए वन टाइम सेटलमेंट स्कीम लेकर आए हैं, सबको उसका फ़ायदा उठाना चाहिए.


पानी के बिल को दो कैटेगरी में बांटा गया- सीएम केजरीवाल


सीएम केजरीवाल ने कहा कि हमने बिल को दो कैटेगरी में बांटा है, जिनके दो या दो से ज़्यादा ठीक रीडिंग आई है और जिनके ठीक रीडिंग नहीं आए. इस सेटलमेंट से 11.7 लाख में से सात लाख उपभोक्ताओं के बिल जीरो हो जाएंगे, क्योंकि ये 20 हज़ार लीटर फ्री पानी के दायरे में होंगे. 1 अगस्त से इसे लागू करेंगे. यह स्कीम तीन महीने के लिए होगी.



पानी के प्रोडक्टशन को 1300 एमजीडी तक ले जाना है- सीएम


मुख्यमंत्री ने कहा कि जब हम सरकार में आए थे, 850 MGD पानी दिल्ली में प्रोड्यूस होता था, हमने इसे हज़ार तक पहुंचाया है. इसे क़रीब 1300 एमजीडी तक ले जाना है. इसके लिए बड़ी योजना चल रही है. जहां नैचुरल रिचार्ज होता है पानी का, ख़ासकर यमुना का फ्लड प्लेन, यहां बड़े स्तर पर ट्यूब बेल लगा रहे हैं. एसटीपी में सीवर को ट्रीट करके जो पानी निकलता है उसे अभी यमुना में बहाया जाता है. अब इनके आउटपुट का पानी खूब साफ़ करके झीलों में डालेंगे. झीलों के कारण अभी वाटर लेवल बढ़ रहा है. वहां के पानी को निकालकर आरओ से साफ करेंगे और सप्लाई करेंगे.


Watch: शादी के लहंगे में स्कूटर चलाते हुए युवती ने बनाई रील्स, दिल्ली पुलिस ने ले लिया ये एक्शन