Delhi: पानी के बकाया बिलों पर केजरीवाल सरकार का फैसला- 31 दिसंबर 2022 तक लेट फीस होगी माफ
Delhi News: दिल्ली की केजरीवाल सरकार ने जनता को पानी के बकाया बिलों से राहत दिलाने एक बड़ा फैसला लिया. सरकार ने लेट फीस सरचार्ज 31 दिसंबर 2022 तक 100 प्रतिशत माफ कर दिया.
![Delhi: पानी के बकाया बिलों पर केजरीवाल सरकार का फैसला- 31 दिसंबर 2022 तक लेट फीस होगी माफ CM Arvind Kejriwal announces Delhi water bill no late fee till 31 December 2022 Delhi: पानी के बकाया बिलों पर केजरीवाल सरकार का फैसला- 31 दिसंबर 2022 तक लेट फीस होगी माफ](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/09/18/094f9a1ed01de7b99acb2b6439661eca1663473414608282_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Delhi Water Bill: दिल्ली की केजरीवाल सरकार ने पानी के बकाया बिलों पर लगने वाली लेट फीस को लेकर बड़ा फैसला लिया. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने जनता को राहत देते हुए लेट फीस सरचार्ज 31 दिसंबर 2022 तक 100 प्रतिशत माफ करने का निर्णय लिया है. दिल्ली सरकार के इस फैसले से दिल्ली की जनता का काफी राहत मिलने वाली है. सीएम केजरीवाल ने खुद इस फैसले को लेकर ट्वीट करके जानकारी दी.
सीएम अरविंद केजरीवाल ने इस फैसले को लेकर ट्वीट कर लिखा, " दिल्ली की जनता को पानी के बकाया बिलों से राहत दिलाने के लिए सरकार ने बड़ा निर्णय लिया है. पानी के बकाया बिलों पर लगने वाली लेट फीस (लेट पेमेंट सरचार्ज) 31 दिसंबर 2022 तक के लिए 100% माफ रहेगी. यानि आप बिना लेट फीस की चिंता किए अपने पुराने बकाया बिल भर सकते हैं."
यमुना को प्रदूषण मुक्त बनाने को लेकर भी फैसला
इसके साथ ही सीएम केजरीवाल ने सोमवार को ही यमुना की सफाई को लेकर बड़ा फैसला लिया. सीएम केजरीवाल ने यमुना को प्रदूषण मुक्त बनाने के लिए एक प्रोजेक्ट को मंजूरी दी. यमुना की सफाई के लिए दिल्ली सरकार की तरफ से आज तीन महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट मंजूर किए गए हैं.
सीएम केजरीवाल ने इसे लेकर ट्वीट कर लिखा, " यमुना को प्रदूषण मुक्त बनाने के लिए आज एक बेहद महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट को मंजूरी दी है. इसके तहत केशोपुर व नजफगढ में गिरने वाले 85 MGD सीवर को रोज़ाना साफ़ कर नजफगढ नाले में डाला जाएगा. इससे यमुना के पानी का प्रदूषण 30% तक घटेगा. यह कदम यमुना साफ़ करने में बहुत मददगार साबित होगा. यमुना के पानी को साफ़ करने के लिए दिशा में तीन और महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट आज मंजूर किए - बादली, निगम बोध व मोरी गेट नालों पर कुल 55 एमजीडी के सीवेज पंपिंग स्टेशन बनाए जाएँगे. इससे इन नालों का गंदा पानी यमुना में नहीं जाएगा."
Delhi Rain: दिल्ली में शाम को इन रूट पर सफर करने से बचें, ट्रैफिक पुलिस ने जारी की एडवाइजरी
पिंक लाइन पर ट्रैक पर आया शख्स, एम विश्वेश्वरैया स्टेशन से भीकाजी काम प्लेस तक सर्विस हुई लेट
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)