CM Arvind Kejriwal Resignation Announcement: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बड़ा ऐलान कर दिया है. उन्होंने अगले दो दिन में सीएम के पद से इस्तीफा देने की घोषणा की है. उन्होंने कहा कि अगले दो दिन में विधायक दल की बैठक होगी और नए मुख्यमंत्री का चयन किया जाएगा. अगला सीएम भी आम आदमी पार्टी से ही कोई होगा. 


सीएम अरविंद केजरीवाल ने आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं और जनता को संबोधित करते हुए कहा, "जब तक जनता की अदालत में जीत नहीं जाता हूं, तब तक मैं सीएम नहीं बनूंगा. मैं चाहता हूं कि दिल्ली का चुनाव नवंबर में हो. जनता वोट देकर जिताए, उसके बाद मैं सीएम की कुर्सी पर बैठूंगा."


'ना झुकेंगे ना रुकेंगे और ना बिकेंगे'- CM केजरीवाल
आप कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा, "जनता के आशीर्वाद से बीजेपी के सारे षड्यंत्र का मुकाबला करने की ताकत रखते हैं. बीजेपी के आगे हम ना झुकेंगे, ना रुकेंगे और ना बिकेंगे. आज दिल्ली के लिए कितना कुछ कर पाए क्योंकि हम ईमानदार हैं. आज ये (बीजेपी) हमारी ईमानदारी से डरते हैं क्योंकि ये ईमानदार नहीं है."


मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आगे कहा, "मैं 'पैसे से सत्ता और सत्ता से पैसा' इस खेल का हिस्सा बनने नहीं आया था. दो दिन बाद मैं CM पद से इस्तीफा दे दूंगा. कानून की अदालत से मुझे इंसाफ मिला, अब जनता की अदालत मुझे इंसाफ देगी."


'हमारे बड़े-बड़े दुश्मन हैं'
सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि उन्हें वॉर्निंग दी गई कि अगर दूसरी बार लेटर लिखा तो जेल में फैमिली से मुलाकत बंद कर दी जाएगी. सीएम ने कहा, "हमारे बड़े-बड़े दुश्मन हैं. सत्येंद्र जैन और अमानतुल्ला खान भी जल्द बाहर आएंगे. हम लोगों के ऊपर भगवान भोलेनाथ का हाथ है, उनका आशीर्वाद साथ रहता है."


'केस हो तो इस्तीफा न दें अन्य मुख्यमंत्री'- सीएम अरविंद केजरीवाल
सीएम केजरीवाल ने आगे कहा कि विपक्ष पूछता है कि अरविंद केजरीवाल ने इस्तीफा क्यों नहीं दिया? इसलिए नहीं दिया क्योंकि जनतंत्र को बचाना चाहता था. सिद्धरमैया, पिनराई विजयन सब पर उन्होंने केस किया है. सुप्रीम कोर्ट ने पूछा है कि जेल से सरकार क्यों नहीं चल सकती? मेरी सभी नॉन BJP सीएम से अपील है कि आप पर केस हो तो इस्तीफा मत देना.


'जेल मे हौसला 100 गुना बढ़ा दिया'- सीएम केजरीवाल
कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा, "इनका मक़सद है केजरीवाल के हौसले को तोड़ना. इन्हें लग रहा था कि केजरीवाल को जेल भेज देंगे तो AAP टूटेगी और दिल्ली पंजाब में सरकार बना लेंगे. लेकिन हमारी पार्टी नहीं टूटी, कार्यकर्ता नहीं टूटे. आज सिर्फ़ AAP में ताक़त है इनसे लड़ने की. जेल ने मेरे हौसलों को सौ गुना बढ़ा दिया है."


आम आदमी पार्टी के नेताओं ने किया समर्थन
सीएम अरविंद केजरीवाल के इस्तीफे के ऐलान पर कैबिनेट मंत्री कैलाश गहलोत ने कहा कि अब मुख्यमंत्री जनता की अदालत में जाएंगे और उनसे इंसाफ मांगेगे. कोर्ट ने इंसाफ दे दिया है, अब जनता की बारी है. 


वहीं, राघव चड्ढा ने भरोसा जताया है कि आगामी विधानसभा चुनाव में दिल्ली की जनता फिर से अरविंद केजरीवाल को चुन कर ही मुख्यमंत्री बनाएगी.


अरविंद केजरीवाल के इस्तीफे के ऐलान पर क्या बोली कांग्रेस?
कांग्रेस नेता संदीप दीक्षित ने कहा कि केवल जमानत मिल जाने से 'इंसाफ की जीत' का ऐलान नहीं किया जा सकता. यह जनता तय नहीं कर सकती की कोई अपराधी है या नहीं, यह कोर्ट का काम है. जनता की अदालत केवल अपना नेता चुन सकती है. संदीप दीक्षित ने यह भी कहा, "हम लोग बहुत पहले कह रहे थे कि इनको इस्तीफा देना चाहिए. उनको शर्तों के साथ जमानत भी इसलिए दी गई है क्योंकि सुप्रीम कोर्ट को डर है कि सबूत को मिटाया जा सकता है."


सीएम केजरीवाल पर बीजेपी की प्रतिक्रिया
बीजेपी नेता मनजिंदर सिंह सिरसा ने बड़ा दावा किया है कि सीएम केजरीवाल अपने इस्तीफे के बाद पत्नी सुनीता केजरीवाल को अगला मुख्यमंत्री बनाना चाहते हैं. क्योंकि सुप्रीम कोर्ट के आदेश के अनुसार, वह खुद सीएम पद पर नहीं बैठ सकते न ही किसी फाइल पर साइन कर सकते हैं, इसलिए अब पत्नी को कुर्सी पर बैठाना चाहते हैं. 


वहीं, हरीश खुराना का कहना है कि अरविंद केजरीवाल अगर इस्तीफा देना चाहते हैं, तो आज ही दें. केवल ड्रामा कर रहे हैं.


प्रदीप भंडारी ने आरोप लगाया है"अरविंद केजरीवाल पीआर कर रहे हैं. अब वह किसी और को बली का बकरा बनाना चाहते हैं." बीजेपी नेता का दावा है कि इस बार आप चुनाव में हारने वाली है, इसलिए यह फैसला लिया गया है. अरविंद केजरीवाल केवल सुप्रीम कोर्ट और हाई कोर्ट का अपमान कर रहे हैं. 


यह भी पढ़ें: कौन होगा दिल्ली का अगला मुख्यमंत्री? सीएम केजरीवाल ने बताया अगला प्लान