Gopal Rai On Community Fast: दिल्ली आबकारी नीति के मामले में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के बाद से आम आदमी पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं में आक्रोश है. आम आदमी पार्टी लगातार सीएम अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी का विरोध कर रही है और जल्द से जल्द जेल से रिहा करने की मांग की जा रही है. इस बीच आम आदमी पार्टी ने एक नया प्लान बनाते हुए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के लिए रविवार (7 अप्रैल) को सामूहिक उपवास का आयोजन किया है. 


दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के विरोध में आम आदमी पार्टी के नेता और कार्यकर्ता 7 अप्रैल को देश की राजधानी में जंतर मंतर पर इकट्ठा होंगे और सामूहिक उपवास करेंगे.


अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के विरोध में उपवास


दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के लिए 7 अप्रैल को आयोजित सामूहिक उपवास को लेकर 'आप' नेता गोपाल राय ने कहा, "दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के विरोध में, हम कल सभी राज्यों की राजधानी में सामूहिक उपवास का आयोजन करेंगे. दिल्ली में, समुदाय सुबह 11 बजे जंतर-मंतर पर उपवास शुरू होगा.''






दूसरे देशों में रह रहे भारतीय भी करेंगे उपवास- गोपाल राय


आम आदमी पार्टी के नेता और दिल्ली सरकार में मंत्री गोपाल राय ने आगे कहा कि जो लोग अपने शहरों या गांवों में सामुदायिक कार्यक्रम में शामिल नहीं हो पाएंगे, वे घर पर ही उपवास करेंगे. भारत के अलावा, अमेरिका, इंग्लैंड, जर्मनी, नॉर्वे, आयरलैंड, ऑस्ट्रेलिया और कनाडा में रहने वाले भारतीय भी हमारे नेता की भलाई और जल्द रिहाई के लिए उपवास करेंगे."


बता दें कि दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल न्यायिक हिरासत में तिहाड़ जेल में बंद हैं. प्रवर्तन निदेशालय यानी ईडी की रिमांड खत्म होने के बाद कोर्ट ने उन्हें 15 अप्रैल तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. दिल्ली की आबकारी नीति के मामले में ईडी ने सीएम अरविंद केजरीवाल को 21 मार्च को गिरफ्तार किया था.


ये भी पढ़ें: Sanjay Singh: 'ED से नहीं थी बचकानी हरकत की उम्मीद, एससी ने लिया संज्ञान', संजय सिंह के वकील बयान