Lok Sabha Elections: सीएम अरविंद केजरीवाल ने BJP और LG को घेरा, 'चुनाव में मेरे हाथ मजबूत करें ताकि...'
LoK Sabha Election 2024: सीएम अरविंद केजरीवाल के मुताबिक, मेरे विरोधियों ने तो मुझे कुचलने में कोई कसर नहीं छोड़ी. महिलाओं का आशीर्वाद उनके सभी षड्यंत्रों को असफल कर रहा है.
Delhi News: कल से मुझे मेरी दिल्ली की माताओं और बहनों के ढेरों फोन आ रहे हैं. महिलाएं खूब आशीर्वाद दे रहीं हैं. साथ ही पूछ रहीं हैं कि महिला सम्मान योजना में कैसे रजिस्टर करना है? मैं, सभी माताओं बहनों को कहना चाहता हूं कि आज मैं जो कुछ कर पा रहा हूं, ये केवल आपके आशीर्वाद और प्रार्थनाओं का नतीजा है. मेरे विरोधियों ने तो मुझे कुचलने में कोई कसर नहीं छोड़ी, पर आपका आशीर्वाद उनके सभी षड्यंत्रों को असफल कर रहा है.
दिल्ली के सीएम ने महिलाओं को कहा, 'मैं लगा हुआ हूं. जल्दी इस योजना का रजिस्ट्रेशन भी चालू करेंगे. अपनी बहनों और माताओं से हाथ जोड़कर बिनती है. मैं आपके और आपके परिवार के लिए जो भी अच्छा काम करना चाहता हूं. ये लोग LG और केंद्र सरकार के जरिए मुझे रोकते हैं. अगले महीने चुनाव हैं. इस चुनाव में आप सब मुझे आशीर्वाद दें. अपने घर के सभी लोगों से भी कहें. इस चुनाव में मेरे हाथ मजबूत करें. ताकि आपका भाई और बेटा आपकी खूब सेवा कर सके और आपके परिवार का ख़्याल रख सके.'
कल से मुझे मेरी दिल्ली की माताओं और बहनों के ढेरों फ़ोन आ रहे हैं। खूब आशीर्वाद दे रहीं हैं और पूछ रहीं हैं कि महिला सम्मान योजना में कैसे रजिस्टर करना है। मैं सभी माताओं बहनों को कहना चाहता हूँ कि आज मैं जो कुछ कर पा रहा हूँ, ये केवल आपके आशीर्वाद और प्रार्थनाओं का नतीजा है।…
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) March 5, 2024
महिलाओं को सशक्त बनाने में मिलेगी मदद
दिल्ली की वित्त आतिशी ने महिलाओं को सशक्त बनाने और उनका समर्थन करने के मकसद से 'मुख्यमंत्री महिला सम्मान योजना' की घोषणा की थी. इसके लिए बजट में दो हजार करोड़ रुपये का आवंटन भी किया गया है. इस योजना के तहत 18 वर्ष से अधिक उम्र की प्रत्येक महिला को प्रति माह एक हजार रुपये मिलेंगे. वित्त मं. आतिशी के इस योजना को सीएम अरविंद केजरीवाल ने तारीफ की है. उन्होंने कहा कि इससे महिलाओं को सशक्त बनाने में मदद मिलेगी.