Delhi News: बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda) का एक बयान इस वक्त सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है जिसमें वे नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) के प्रधानमंत्री बनने से पहले के भारत की तुलना आज के भारत से कर रहे हैं. उन्होंने कहा, '9 साल पहले घुटने टेक कर चलने वाला भारत था, अब दुनिया में सिक्का जमाने वाला भारत बन गया'. भारत को घुटने टेक कर चलने वाला कहने पर अब दिल्ली के सीएम ने आपत्ति जताई है.


'हर भारतीय को अपमानित करने वाला बयान'


आम आदमी पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल ने अपने आधिकारिक ट्विटर के माध्यम से नड्डा का ये बयान शेयर करते हुए लिखा, 'भाजपा अध्यक्ष का ये बयान बेहद ही घटिया और हर भारतीय को अपमानित करने वाला है. मेरा भारत देश महान था, महान है और हमेशा महान रहेगा.' इस बयान पर संजय सिंह ने भी ट्विटर के माध्यम से प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने लिखा, 'क्या मोदी जी के पहले भारत घुटने टेकने वाला भारत था? क्या अटल जी ने घुटने टेके थे? भारत ने कई युद्ध जीते पाकिस्तान के दो टुकड़े कर दिए. हमारे वीर सपूतों ने इस देश के लिये अपनी कुर्बानी दी है Sir घुटने नहीं टेके. दलों के चक्कर में देश का अपमान मत कीजिए.'


'युद्धों में शहादत देने वाले जवानों का अपमान'


वहीं आम आदमी पार्टी के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से भी इस वीडियो को ट्वीट करते हुए बीजेपी से माफी मांगने की मांग की गई है. ट्विटर पर लिखा गया है, 'भारत ना कभी झुका था, ना कभी झुकेगा! भारत ने पाकिस्तान को 3 युद्ध में पराजित भी किया और बांग्लादेश को आजाद भी करवाया. लेकिन BJP अध्यक्ष जेपी नड्डा का देश को अपमानित करने वाला बयान बेहद शर्मनाक है. नड्डा ने इन युद्धों में शहादत देने वाले वीर जवानों का भी अपमान किया है. नड्डा और बीजेपी देश और शहीदों के परिवारों से माफी मांगे.'


ये भी पढ़ें:- सीएम अरविंद केजरीवाल का केंद्र पर हमला, पाकिस्तानी विदेश मंत्री की ‘खातिरदारी’ का लगाया आरोप