Delhi Murder Case: 'LG साहब कुछ कीजिए..आपकी जिम्मेदारी है', दिल्ली में नाबालिग हिंदू लड़की की हत्या पर CM केजरीवाल ने उठाए सवाल
सीएम केजरीवाल ने कहा कि, दिल्ली में खुलेआम एक नाबालिग बच्ची की बेरहमी से हत्या कर दी जाती है. LG साहब, क़ानून व्यवस्था आपकी ज़िम्मेदारी है, कुछ कीजिए. दिल्ली के लोगों की सुरक्षा सबसे महत्वपूर्ण है.
Delhi News: देश की राजधानी दिल्ली में एक नाबालिग हिंदू लड़की की निर्मम हत्या के बाद सीएम अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने उपराज्यपाल वीके सक्सेना (Vinai Kumar Saxena) पर निशाना साधा है.
सीएम केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा कि, 'दिल्ली में खुलेआम एक नाबालिग बच्ची की बेरहमी से हत्या कर दी जाती है. ये बेहद दुखद और दुर्भाग्यपूर्ण है. अपराधी बेखौफ हो गए हैं, पुलिस का कोई डर ही नहीं है. LG साहब, कानून व्यवस्था आपकी जिम्मेदारी है, कुछ कीजिए. दिल्ली के लोगों की सुरक्षा सबसे महत्वपूर्ण है.'
दिल्ली में खुलेआम एक नाबालिग बच्ची की बेरहमी से हत्या कर दी जाती है। ये बेहद दुखद और दुर्भाग्यपूर्ण है। अपराधी बेख़ौफ़ हो गए हैं, पुलिस का कोई डर ही नहीं है।
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) May 29, 2023
LG साहब, क़ानून व्यवस्था आपकी ज़िम्मेदारी है, कुछ कीजिए। दिल्ली के लोगों की सुरक्षा सबसे महत्वपूर्ण है। https://t.co/3i1eLoYYqv
LG दिल्ली की महिलाओं की सुरक्षा पर ध्यान दें- आतिशी
वहीं दिल्ली की शिक्षा मंत्री आतिशी ने ट्वीट कर कहा कि, 'यह ख़ौफ़नाक हत्या देख कर रूह कांप उठी. मैं उपराज्यपाल को याद दिलाना चाहती हूं कि संविधान ने उन्हें दिल्ली के लोगों की सुरक्षा की ज़िम्मेदारी दी है, लेकिन वे अपना सारा समय सीएम अरविंद केजरीवाल के काम को रोकने में लगाते हैं. मेरा LG साहब से हाथ जोड़ कर निवेदन है कि दिल्ली की महिलाओं की सुरक्षा पर ध्यान दें. आज दिल्ली में महिलाएं बिलकुल भी सुरक्षित नहीं हैं.'
यह ख़ौफ़नाक हत्या देख कर रूह काँप उठी।
— Atishi (@AtishiAAP) May 29, 2023
मैं @LtGovDelhi को याद दिलाना चाहती हूँ कि संविधान ने उन्हें दिल्ली के लोगों की सुरक्षा की ज़िम्मेदारी दी है। परंतु वे अपना सारा समय @ArvindKejriwal के काम रोकने में लगाते हैं।
मेरा LG साहब से हाथ जोड़ कर निवेदन है कि दिल्ली की महिलाओं की… https://t.co/1ce5x12uX2
जल्द पुलिस गिरफ्त में होगा आरोपी- दिल्ली पुलिस
बता दें कि, दिल्ली के शाहबाद डेयरी थाना क्षेत्र में एक दिन पहले नाबालिग लड़की की हुई निर्मम हत्या को लेकर दिल्ली पुलिस की जनसंपर्क अधिकारी सुमन नलवा ने कहा कि पुलिस ने आरोपी की पहचान कर ली है. आरोपी को पकड़ने के लिए पुलिस की कई टीमें गठित की गई हैं. पुलिस की जांच मर्डर केस मामले में जारी है. नाबालिग लड़की की हत्या का आरोपी बहुत जल्द पुलिस की गिरफ्त में होगा.
यह भी पढ़ें: Delhi Liquor Scam Case: दिल्ली आबकारी नीति मामले में सीबीआई ने दाखिल की सप्लीमेंट्री चार्जशीट, लगाए ये आरोप