आज जेल से बाहर आएंगे CM अरविंद केजरीवाल, हरियाणा चुनाव पर पड़ेगा क्या असर, AAP को कितनी राहत?
Arvind Kejriwal Bail: दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को आबकारी नीति मामले में जमानत मिल गई है. यह आम आदमी पार्टी के लिए हरियाणा चुनाव से पहले बड़ी राहत है.
![आज जेल से बाहर आएंगे CM अरविंद केजरीवाल, हरियाणा चुनाव पर पड़ेगा क्या असर, AAP को कितनी राहत? CM Arvind Kejriwal Bail Granted by Court Ahead of Haryana Assembly Election 2024 आज जेल से बाहर आएंगे CM अरविंद केजरीवाल, हरियाणा चुनाव पर पड़ेगा क्या असर, AAP को कितनी राहत?](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/09/13/6f552760f794e0f7391147ae7114e54e1726200734523584_original.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
CM Arvind Kejriwal Bail Granted: दिल्ली के आबकारी नीति मामले से जुड़े कथित घोटाले में सुप्रीम कोर्ट ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को जमानत दे दी है. सीबीआई मामले में मिली जमानत के बाद अब जल्द ही सीएम केजरीवाल जेल से बाहर आ जाएंगे और दिल्ली की जनता से मुखातिब होंगे. इसी के साथ हरियाणा चुनाव से पहले आम आदमी पार्टी के लिए ये बड़ी राहत की खबर है.
हरियाणा विधानसभा चुनाव से पहले दिल्ली के सीएम अरविंद की जमानत को आम आदमी पार्टी के लिए बड़ी राहत की तरह देखा जा सकता है. माना जा रहा है कि सीएम केजरीवाल के आने से चुनाव के बीच आप की कोशिशों को और धार मिलेगी और वे हरियाणा चुनाव के लिए प्रचार कर पाएंगे.
दरअसल, सीएम अरविंद केजरीवाल भी हरियाणा से ही आते हैं. उनका जन्म भिवानी जिले के सिवनी में हुआ था. ऐसे में उनका जेल से बाहर आना सिंपैथी वोट्स इकट्ठा कर सकता है.
ऑफिस नहीं जा सकते सीएम केजरीवाल
सुप्रीम कोर्ट ने सीएम अरविंद केजरीवाल को आबकारी नीति मामले से संबंधित किसी भी प्रकार की टिप्पणी करने से मना किया है. साथ ही, कोर्ट ने शर्त रखी है कि ईडी मामले में जितने भी नियम बनाए गए थे, वो इस बार की जमानत में भी लागू रहेंगे. सुप्रीम कोर्ट ने ईडी केस में सीएम केजरीवाल को जमानत देते हुए कहा था कि वह ऑफिस या दिल्ली सचिवालय नहीं जा सकते और किसी भी आधिकारिक फाइल पर हस्ताक्षर नहीं कर सकते.
पहले हो सकते हैं दिल्ली विधानसभा चुनाव?
इसके अलावा, दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर भी बड़ा अपडेट सामने आया. कयास लगाए जा रहे हैं कि फरवरी 2025 में प्रस्तावित दिल्ली चुनाव समय से पहले ही हो सकते हैं. अगर ऐसा होता है तो इसी साल के अंत तक दिल्ली में भी चुनाव होंगे. इस बीच सीएम अरविंद केजरीवाल की वापसी आम आदमी पार्टी को मजबूती देगी और सीएम केजरीवाल चुनावी के लिए शुरुआती रणनीतियों का भी हिस्सा रह पाएंगे.
21 मार्च को ईडी ने किया था गिरफ्तार
आबकारी नीति मामले से जुड़े कथित मनी लॉन्ड्रिंग केस में सीएम अरविंद केजरीवाल को ईडी ने 21 मार्च 2024 को गिरफ्तार किया था. उनसे 10 दिन तक पूछताछ की गई, जिसके बाद 1 अप्रैल को उन्हें तिहाड़ जेल भेज दिया गया. करीब 51 दिन बाद 10 मई को सुप्रीम कोर्ट ने अरविंद केजरीवाल को 21 दिन की अंतरिम जमानत दी थी और सीएम जेल से बाहर आए थे. उनकी रिहाई एक जून तक मंजूर की गई थी.
इसके बाद 2 जून को सीएम अरविंद केजरीवाल ने तिहाड़ जेल में सरेंडर कर दिया था. मनी लॉन्ड्रिंग केस में जमानत मिल जाने के बाद सीबीआई केस में 26 जून को उन्हें जेल से ही फिर गिरफ्तार कर लिया गया था. आज सुप्रीम कोर्ट की ओर से जो फैसला आया, वो इसी से जुड़ा था.
यह भी पढ़ें: स्मृति ईरानी की सक्रियता से बढ़ी सियासी हलचल, दिल्ली में अरविंद केजरीवाल के खिलाफ बनेंगी BJP की सीएम फेस?
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)