Delhi News: दिल्ली के सभी रेहड़ी पटरी वालों के लिए आज बड़ी खुशखबरी सामने आई है. खबर यह है कि दिल्ली MCD ने सभी रेहड़ी पटरी वालों का सर्वे कराने का फैसला लिया है. दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने इस फैसले का ऐलान करते हुए कहा कि दिल्ली के सभी रेहड़ पटरी (Street Vendors) वालों के लिए तय जगह पर दुकान देने भी दिया जाएगा. उनके कारोबार को व्यवस्थित किया जाएगा, ताकि वो अपने काम का निष्पादन व्यवस्थित तरीके से कर सकें.
दिल्ली के सीएम ने कहा कि हम रेहड़ी पटरी वालों के साथ मिलकर हम एक अच्छी व्यवस्था बनाना चाहते हैं. ताकि रेहड़ी पटरी वाले सम्मान के साथ अपना काम कर सकें.
रेहड़ी पटरी का काम आसान नहीं
दिल्ली के सीएम ने इस स्कीम के बारे में जानकारी देते कहा कि हमारा मानना है कि दिल्ली रेहड़ी पटरी से जुड़ा काम करना बहुत मुश्किल है। इससे छुटकारा दिलाने के लिए एमसीडी से दिल्ली के सभी क्षेत्र के रेहड़ी पटरी वालों का सर्वे करने का फैसला लिया. ताकि वो इज्जत से काम कर सकें. इज्जत से दुकान लगा सकें.सभी रेहड़ी पटरी वाले मेरे भाई बहन हैं, लेकिन वो छोटा मोटा काम करने के लिए मजबूर हैं. हम उन्हें अच्छी व्यवस्था देना चाहते हैं. ताकि वो इज्जत से काम कर सकें.
सभी को तय स्थान पर दुकान लगाने का मिलेगा मौका
एमसीडी सर्वे के जरिए यह पता लगाया जाएगा कि किस जगह पर कौन रेहड़ी पटरी लगाता है। ताकि एमसीडी दिल्ली के सभी इलाकों में स्थान और रेहड़ी पटरी वालों की पहचान कर सकें. इस काम में कुछ महीने लगेंगे. सर्वे का काम पूरा होने के बाद एक व्यवस्था के तहत सभी को दुकानदारी करने का मौका दिया जाएगा. ताकि वो बिना किसी परेशानी के अपना काम कर सकें.
दिल्ली शराब नीति केस: ईडी समन मामले में सीएम अरविंद केजरीवाल को मिली जमानत