One Nation, One Election पर सीएम अरविंद केजरीवाल ने की बड़ी मांग, कहा- हर तीन महीने पर हो चुनाव, नहीं तो ये शक्ल नहीं...
दिल्ली के मुख्यमंत्री Arvind Kejriwal ने कहा कि अगर पांच साल में एक बार चुनाव हो तो वह PM Narendra Modi अपना चेहरा भी नहीं दिखाएंगे. उन्होंने कहा कि उनकी मांग है कि एक देश और 20 चुनाव हों.
One Nation One Election 2024: आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सोमवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि नौ साल की सरकार के बाद वह (प्रधानमंत्री) एक राष्ट्र-एक चुनाव की अवधारणा पर वोट मांग रहे हैं.
केजरीवाल ने कहा कि अगर कोई नौ साल बाद एक देश-एक चुनाव की बात करता है तो इसका मतलब है कि उसने कोई काम नहीं किया है.
उन्होंने कहा, ‘‘नौ साल देश का प्रधानमंत्री रहने के बाद मोदी जी किस बात पर वोट मांग रहे हैं.. ‘वन नेशन वन इलेक्शन’ पर वोट मांग रहे हैं.. हमें क्या मिलेगा.. हमें क्या लेना देना है.’’
उन्होंने कहा, ‘‘नौ साल में कुछ काम किया होता तो कहते कि मैंने इतना तो काम कर दिया अब इतना और करना है... इसलिये वोट दो. नौ साल के बाद अगर कोई कहे ‘वन नेशन वन इलेक्शन’ तो इसका मतलब है कि उसने कोई काम नहीं किया.’’ उन्होंने कहा, जरूरत है एक देश, एक जैसी शिक्षा और एक देश एक जैसा इलाज की.
'एक देश और 20 चुनाव होने चाहिए'
दिल्ली के मुख्यमंत्री ने कहा कि अगर पांच साल में एक बार चुनाव हो तो वह (मोदी) अपना चेहरा भी नहीं दिखाएंगे. उन्होंने कहा कि उनकी मांग है कि एक देश और 20 चुनाव हों.
उन्होंने कहा, ''एक देश और 20 चुनाव होने चाहिए. हर तीसरे महीने में चुनाव होगा.. कम से कम ये कुछ तो देकर जायेंगे.. नहीं तो ये अपनी शक्ल नहीं दिखाएंगे और पूरी दुनिया में घूमेंगे लेकिन इंडिया (भारत) में तो पांच साल बाद ही आएंगे.’’
राजस्थान में 300 यूनिट तक मुफ्त बिजली देंगे- अरविंद केजरीवाल
राजस्थान में इस साल के अंत में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमत्री अरविंद केजरीवाल ने एक कार्यक्रम में छह गारंटी देने की घोषणा की.
उन्होंने कहा कि सेना और पुलिस के शहीदों के आश्रित परिवार को एक करोड़ रुपये की सम्मान राशि, संविदा कर्मचारियों को स्थायी नियुक्ति, मुफ्त स्कूली शिक्षा और मुफ्त इलाज, 18 साल से अधिक उम्र की महिलाओं को हर महीने 1000 रुपये दिये जायेंगे. गारंटियों में भ्रष्टाचार मुक्त राजस्थान और प्रति माह 300 यूनिट तक मुफ्त बिजली भी शामिल है.