Delhi News: लंबे अरसे से दिल्ली और केंद्र सरकार के बीच सियासी तनातनी चरम पर है. दोनों पार्टियों के शीर्ष नेतृत्व के बीच भी संबंध अच्छे नहीं हैं, इसके बावजूद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने दिल्ली मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) को उनकी जन्मदिन पर बधाई देकर सबको चौंका दिया है. पीएम मोदी ने अपने ट्वीट में लिखा है, 'दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल जी को जन्मदिन (Arvind Kejriwal Birthday) की हार्दिक शुभकामनाएं. मैं, उनकी लंबी आयु और बेहतर स्वास्थ्य के लिए प्रार्थना करता हूं.'
बता दें कि सीएम अरविंद केजरीवाल का जन्म 16 अगस्त 1968 को हरियाणा के भिवानी जिले में हुआ था. वह दिल्ली में लगातार तीन बार विधानसभा चुनाव जीतकर सीएम बने. वर्तमान में उनका तीसरा कार्यकाल फरवरी 2025 तक है. अरविंद केजरीवाल से पहले कांग्रेस नेता शीला दीक्षित दिल्ली का तीन बार सीएम रही थीं.
क्या देश के लिए मिलकर काम नहीं कर सकते
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से बुधवार को जन्मदिन की बधाई मिलने के बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है. सीएम केजरीवाल ने अपने जवाब में पीएम का आभार जताते हुए कहा कि शुभकामनाओं के लिए बहुत बहुत शुक्रिया सर. इसके अलावा, अरविंद केजरीवाल ने पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी की पुण्यतिथि पर उन्हें याद करते हुए लिखा है कि क्या एक राष्ट्र के नाते हम सब मिलकर काम नहीं कर सकते? उनकी पुण्यतिथि पर अटल जी को शत-शत नमन.
यह भी पढ़ें: Delhi: आम आदमी पार्टी से गठबंधन के सवाल पर संदीप दीक्षित बोले- 'हमारी पार्टी का फैसला क्या है ये...'