Delhi News: दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) यमुना नदी में (Yamuna Water Level) में बढ़े जलस्तर से बाढ़ के खतरे को लगातार अपनी चिंता जता रहे हैं है. केजरीवाल के अनुसार यमुना के जलस्तर में 45 साल का रिकॉर्ड टूटना दिल्ली के लिए अच्छी खबर नहीं है. इसी बीच मामले की गंभीरता को देखते हुए केजरीवाल ने बाढ़ की स्थिति पर सचिवालय में एक आपात बैठक की अध्यक्षता की. बैठक में दिल्ली के मंत्री, मेयर और विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद हैं. 


अरविंद केजरीवाल ने बुलाई आपात बैठक
जानकारी के अनुसार सीएम अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने तटवर्ती क्षेत्रों में लोगों को रेस्क्यू कर सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने और राहत सामग्री वितरण मामले पर चर्चा करने के लिए ये बैठक बुलाई है. केजरीवाल ने बताया कि, यमुना का जलस्तर बढ़ता जा रहा है और बाढ़ की स्थिति बनी हुई है. दिल्ली में यमुना का खतरे का निशान 205.33 मीटर है और अभी इस वक्त यमुना का जलस्तर 207.71 मीटर पर पहुंच गया है. यमुना का जलस्तर आखिरी बार 1978 में इतना हुआ था. उस वक्त यमुना का जलस्तर 207.49 मीटर था.


सीएम अरविंद केजरीवाल ने अपील करते हुए कहा, 'मेरी यमुना के आस-पास रहने वाले लोगों से अपील है कि आप जल्द से जल्द वहां से हट जाएं. हमें केंद्र सरकार का भी सहयोग मिल रहा है. दिल्ली सरकार पूरी स्थिति पर काबू पाने की तेजी से कोशिश कर रही है. हमने SDRF की टीम को भी रिजर्व रहने के लिए कह दिया है. अभी हमारी प्राथमिकता लोगों की जान बचाना है. दिल्ली में पिछले 2-3 दिनों से बारिश नहीं हुई है. हिमाचल प्रदेश और हरियाणा से पानी दिल्ली में प्रवेश कर रहा है. इस संबंध में मैंने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को भी पत्र लिखकर दिल्ली में प्रवेश करने वाले पानी के प्रवाह को कम करने का अनुरोध किया है, तभी हम यमुना नदी को उफान पर आने से रोक सकते हैं. मैं सभी से निचले इलाकों में अपने घर खाली करने का अनुरोध करता हूं.'



केजरीवाल की अमित शाह से अपील
केजरीवाल ने आने कहा कि, केंद्रीय जल आयोग ने बताया है कि यमुना का जलस्तर रात के 10-12 के बीच 207.72 मीटर हो जाएगा... मैंने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह जी को चिट्ठी लिखकर कहा है कि अगर हो सके तो पानी की दिल्ली पहुंचने की गति को थोड़ा कम किया जाए. केंद्रीय मंत्री गजेंद्र शेखावत जी ने कॉल कर बताया कि हथिनीकुंड सिर्फ बैराज है और वहां कोई जलाशय नहीं. वहां पानी रोकने की कोई सुविधा नहीं है.


अमित शाह को पत्र लिख मांगी मदद
इसके अलावा दिल्ली सीएम केजरीवाल ने गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) को पत्र लिखकर दिल्ली में होने वाली जी-20 शिखर वार्ता के बारे में भी बात की. उन्होंने कहा कि, कुछ दिनों बाद राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में जी-20 शिखर वार्ता होने वाली है. ऐसे में बाढ़ की खबर से विश्व पटल पर अच्छा संदेश नहीं जाएगा. हम सबको मिलकर इस स्थिति से दिल्ली के लोगों को बचाना है.


दिल्ली में कब होगा G-20 सम्मेलन
दरअसल, G-20 के 18वें शिखर सम्मेलन का आयोजन नई दिल्ली के प्रगति मैदान में होगा. भारत की जी-20 अध्यक्षता में होने वाली 200 से अधिक बैठकों की समाप्ति के बाद जी-20 शिखर सम्मेलन 9-10 सितंबर, 2023 को होगा. इसमें जी-20 सदस्य देशों और आमंत्रित देशों के शीर्ष नेता व प्रमुख शिरकत करेंगे. नई दिल्ली शिखर सम्मेलन के दौरान सभी देशों के शीर्ष नेता जी-20 एजेंडा के आर्थिक और दुनिया की वर्तमान परिस्थितियों पर चर्चा कर करेंगे, जिनमें जी-20 बैठकों के दौरान हुई.