Kapil Mishra Attacks On Manish Sisodia: दिल्ली (Delhi) के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को आबकारी नीति घोटाला मामले (Delhi Excise Policy Scam Case) में सीबीआई (CBI) और ईडी (ED) की ओर से गिरफ्तार किए जाने को लेकर राजनीति जारी है. आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) और बीजेपी (BJP) एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगा रही है. इस कड़ी में बीजेपी नेता कपिल मिश्रा ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) के एक ट्वीट के जवाब में मनीष सिसोदिया पर निशाना साधा है. अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट में मनीष सिसोदिया को प्रह्लाद (Prahlada) बताया था, जिस पर कपिल मिश्रा ने पलटवार किया है.
कपिल मिश्रा ने ट्वीट किया, "मनीष सिसोदिया सिर्फ एक रिश्वत खोर भ्रष्ट नेता है, जो शराब की दलाली में जेल में हैं. तिहाड़ में बैठकर एक दूसरे को भगत सिंह, प्रह्लाद, सरोजिनी नायडू, मार्टिन लूथर किंग और मंथरा की मौसी जो साबित करना हो करते रहना. आपको लगा झूठ बोलकर सत्ता मिल गई तो कुछ भी कर सकते हो, पर ईश्वर का न्याय शुरू हो चुका है. दिल्ली के दो गद्दार जेल जा चुके हैं."
सीएम केजरीवाल ने किया था ये ट्वीट
गौरतलब है कि सीएम अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट किया था, "हिरण्यकश्यप अपने आपको भगवान मान बैठा था. उसने प्रह्लाद को ईश्वर की राह से रोकने के अनेक प्रयत्न किए, जुल्म किए. आज भी कुछ लोग अपने आपको भगवान मान बैठे हैं. देश और बच्चों की सेवा करने वाले प्रह्लाद को कारागृह में डाल दिया, पर न प्रहलाद को वो तब रोक पाए थे, न अब रोक पाएंगे."
सीबीआई ने 26 फरवरी को किया था सिसोदिया को गिरफ्तार
बता दें कि मनीष सिसोदिया को दिल्ली आबकारी नीति घोटाला मामले में सीबीआई ने 26 फरवरी को गिरफ्तार किया था. फिलहाल वे मार्च तक न्यायिक हिरासत में हैं. इस बीच गुरुवार को ईडी ने भी तीन दिनों की पूछताछ के लिए मनीष सिसोदिया को गिरफ्तार कर लिया. ऐसे में सिसोदिया की गिरफ्तारी पर लगातार आप और बीजेपी एक-दूसरे पर हमला बोल रही है.
ये भी पढ़ें- समय से पहले पड़ रही गर्मी आपकी जेब पर डाल सकती है असर, महंगी हो जाएंगे खाने की चीजें!