Manish Sisodia Arrest: देश की राजधानी दिल्ली में बढ़ती गर्मी के साथ राजनीति का पारा भी लगातार ऊपर जाता नजर आ रहा है. उपमुख्यमंत्री सिसोदिया की गिरफ्तारी से तिलमिलाई आम आदमी पार्टी लगातार इसे भारतीय जनता पार्टी के निर्देश पर गंदी राजनीति के तहत की गई कार्रवाई करार दे रही है. आप नेता लगातार बीजेपी के खिलाफ हमलावर रुख अपनाए हुए हैं. अरविंद केजरीवाल ने सिसोदिया की गिरफ्तारी पर उंगली उठाते हुए दावा किया है कि, 'सीबीआई सिसोदिया को गिरफ्तार नहीं करना चाहती थी, लेकिन केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार के दबाव में उन्हें ऐसा करना पड़ा'.
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का ये भी कहना है कि डिप्टी सीएम मनीष बेकसूर हैं, उनके खिलाफ कोई सबूत सीबीआई के पास नहीं है. अपने ट्वीट में लिखा कि "मनीष बेक़सूर हैं, उनके खिलाफ कोई सबूत नहीं है. उनकी गिरफ्तारी गंदी राजनीति है. मनीष की गिरफ्तारी से लोगों में बहुत रोष है. लोग सब देख रहे हैं. लोगों को सब समझ आ रहा है. लोग इसका जवाब देंगे. इससे हमारे हौसले और बढ़ेंगे. हमारा संघर्ष और मज़बूत होगा."
कोर्ट में जवाब नहीं दे पाई सीबीआई: गोपाल राय
आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता और मंत्री गोपाल राय ने कहा कि मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी को लेकर सीबीआई कोर्ट में कोई जवाब नहीं दे पाई. सीबीआई सिर्फ रिमांड की मांग करती रही, जबकि कोर्ट के सामने प्रस्तुत करने के लिए ना तो कोई तथ्य थे और ना कोई सबूत. जिस वजह से कोर्ट ने सीबीआई द्वारा सिसोदिया के रिमांड की मांग पर सवाल भी उठाया. कोर्ट ने पूछा जब सिसोदिया से दो बार पूछताछ की है फिर भी रिमांड क्यों मांग रहे हो?, इसका सीबीआई के पास कोई जवाब नहीं था. गोपाल राय ने कहा कि सीबीआई ने मनीष सिसोदिया को आबकारी नीति में हेरफेर का आरोप लगाकर गिरफ्तार किया है, जबकि इस नीति पर अंतिम मुहर तत्कालीन उपराज्यपाल ने लगाई थी, तो उनसे पूछताछ क्यों नहीं हो रही है? सवालिया लहजे में उन्होंने कहा कि उनका नाम इस मामले में क्यों शामिल नहीं है? अगर निष्पक्ष जांच करानी है तो उपराज्यपाल की भी जांच हो. लेकिन सिसोदिया की गिरफ्तारी इस बात का सबूत है कि ये घोटाले की जांच नहीं बल्कि गंदी राजनीति हो रही है.
आप का उग्र प्रदर्शन, कई हिरासत में
मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी के बाद से दिल्ली में लगातार राजनीतिक दलों के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर चल रहा है. जहां कांग्रेस और बीजेपी ने सिसोदिया की गिरफ्तारी के बाद आप के खिलाफ मोर्चा खोल रखा है, तो दूसरी तरफ आम आदमी पार्टी की ओर से भी उनके आरोपों पर काफी आक्रामक जवाब देने का सिलसिला जारी है. आम आदमी पार्टी के सभी नेता और कार्यकर्ता लगातार बयानबाजी कर इस गिरफ्तारी को बीजेपी की सियासत के तहत की गई कार्रवाई बता रहे हैं. इसके खिलाफ देश भर में जगह-जगह विरोध प्रदर्शन भी किया जारी है. सोमवार को दिल्ली ही नहीं, देश भर में आप के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने सिसोदिया की गिरफ्तारी के लिए बीजेपी को जिम्मेदार बताते हुए उनके खिलाफ उग्र प्रदर्शन किया. इस दौरान कई जगहों से आप नेताओं को हिरासत में भी लिया गया.