Delhi News: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के मुख्यमंत्री ने शराब घोटाले को लेकर बड़ा दावा किया है. उन्होंने कहा कि दिल्ली में किसी तरह का कोई शराब घोटाला नहीं हुआ. आप एक ईमानदार पार्टी है. पूरे देश को आप पर पूरा भरोसा है. आप की उसी छवि को खराब करने के लिए षडयंत्र रचा गया, जिसे नाम दिया गया दिल्ली शराब घोटाला. इसमें क्या आरोप लगाया. बीजेपी ने आरोप लगाया किया साउथ लॉबी ने आप का 100 करोड़  के रिश्वत दिए. यह आरोप दिल्ली सरकार के खिलाफ एक साजिश है. उसके सिवाय शराब घोटाला मामले में कुछ नहीं है. 
 
सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि हमारी सरकार पर एक आरोप ये लगाया गया कि साउथ लॉबी ने 100 करोड़ रुपए दिए. इस मामले में केंद्रीय जांच ब्यूरो ने भी माना कि 70 करोड़ रुपए का कोई हिसाब नहीं है. 30 करोड़ रुपए कोई राजेश जोशी साउथ से लेकर आया और आप को दिए. बेल आर्डर में लिखा है कि राजेश जोशी एक भी पैसा कहीं नहीं लेकर आया. इसका मतलब ये है कि कहीं कोई पैसा नहीं आया. दूसरा आरोप इन्होंने लगाया कि 100 करोड़ रुपए गोवा चुनाव में लगाया गया. वहां सारी जांच करने के बाद ये इस नतीजे पर पंहुचे है कि 19-20 लाख रुपए कैश में खर्च किये बाकी सारे चेक में खर्च किए गए. ये हमारी ईमानदारी का सबसे बड़ा सबूत है.



गलती से किसी और के नाम क्यों नहीं डले


दिल्ली सरकार को बदनाम करने के लिए एक एक कहानी बनाई गई. पीएम की तरफ से CBI और ED को एक कहानी दिया गया. 14 फोन तोड़ने की बात कही गई, लेकिन पता चला कि 7 फोन इन्हीं के पास हैं. CBI पर इसके लिए मुकदमा चलना चाहिए. इन्होंने संजय सिंह का नाम शराब घोटाले में लिया. जब संजय सिंह ने कहा कि नोटिस दिया तो इन्होंने कोर्ट में कहा कि संजय सिंह का नाम गलती से डल गया. मैं, पूछता हूं, गलती से संजय सिंह के नाम ही क्यों डल गए. किसी और के नाम क्यों नहीं डले. 


यह भी पढ़ें:  Delhi Premium Bus Scheme: 'दिल्ली की सड़कों पर चलेंगी प्रीमियम बसें', अरविंद केजरीवाल बोले- ट्रांसपोर्ट सिस्टम को बनाएंगे Word Class