Delhi Landfill Site: 'दिसंबर 2024 तक दिल्ली से हट जाएंगे कूड़े के पहाड़', केजरीवाल का दावा
Delhi News: मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मीडिया से बातचीत में कहा कि दिल्ली से कूड़े के पहाड़ खत्म करना हमारी पहली जिम्मेदारी है.
![Delhi Landfill Site: 'दिसंबर 2024 तक दिल्ली से हट जाएंगे कूड़े के पहाड़', केजरीवाल का दावा CM Arvind Kejriwal claims Delhi Mountain of garbage Landfill Site removed from Delhi by December 2024 Delhi Landfill Site: 'दिसंबर 2024 तक दिल्ली से हट जाएंगे कूड़े के पहाड़', केजरीवाल का दावा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/03/04/0d54b7552327cb49b337baff14c5c4771677907881351645_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Arvind Kejriwal News: दिल्ली लिकर स्कैम को लेकर देश की राजधानी में आप और बीजेपी में जारी घमासान के बीच सीएम अरविंद केजरीवाल ने बड़ा दावा किया है. उन्होंने कहा कि दिल्ली वालों को अपने वादों के अनुरूप बहुत जल्द कूड़ों के पहाड़ से मुक्ति दिलाएंगे. उन्होंने कहा कि दिसंबर 2024 तक दिल्ली कूड़ामुक्त हो जाएगा.
दरअसल, इस बात का दावा दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शुक्रवार को महापौर शैली ओबरॉय के साथ ओखला स्थित लैंडफिल साइट का दौरा करने के बाद किया. उन्होंने दावा किया कि मकसद दिसंबर 2024 तक दिल्ली को कूड़ें के साथ तीनों पहाड़ों से मुक्ति दिलाना है. यहां पर तीनों पहाड़ों से मतलब गाजीपुर लैंडफिल साइट, भलस्वा डेयरी और ओखला लैंडफिल साइट से है.
कूड़े के पहाड़ को खत्म करना हमारी पहली जिम्मेदारी
अरविंद केजरीवाल ने कहा कि मई 2024 तक दिल्ली सरकार का लक्ष्य ओखला लैंडफिल साइट के कूड़े को खत्म करने का है. दिल्ली सरकार कूड़ा निपटान की क्षमता बढ़ाकर समस्या का समाधान दिसंबर 2023 तक कर देंगे. ओखला लैंडफिल साइट दौरे के समय अरविंद केजरीवाल ने वहां कूड़े के निपटना के लिए लगाई गई बायो माइनिंग मशीन का काम भी देखा. इस दौरान उन्होंने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि दिल्ली से कूड़े के पहाड़ खत्म करना हमारी पहली जिम्मेदारी है. बता दें कि ओखला लैंडफिल साइट से अभी तक 20 से 25 लाख मीट्रिक टन कूड़ा उठाया जा चुका है, लेकिन अभी भी 40 लाख मीट्रिक टन कूड़ा पड़ा है. दिल्ली के सीएम केजरीवाल ने कहा कि वह गाजीपुर और भलस्वा लैंडफिल साइट का भी दौरा एक से दो दिन में करेंगे.
एमसीडी चुनाव के दौरान किया था ये वादा
बता दें कि दिल्ली नगर निगम चुनाव के दौरान सीएम अरविंद केजरीवाल ने गाजीपुर लैंडफिल साइट पर कूड़े के पहाड़ को चुनावी मुद्दा बनाया था. उन्होंने दिल्लीवासियों से अपील की थी कि अगर आम आदमी पार्टी एमसीडी की सत्ता प काबिज हुई तो देश की राजधानी में रहनेवा वाले लोगों का कूड़ें के पहाड़ से हमेशा के लिए मुक्ति दिलाने का काम करेंगे.
यह भी पढ़ें: I Love Manish Sisodia: आतिशी और आरोपी अधिकारियों पर लटकी तलवार, NCPCR की पहल के बाद BJP ने की इस बात की मांग
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शंभू भद्र](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/fdff660856ace7ff9607d036f59e82bb.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)