Asia Polluted Cities: मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सोमवार को दावा किया कि एशिया में 10 सबसे प्रदूषित शहरों में से आठ भारत से हैं और दिल्ली इस सूची में शामिल नहीं है. एक रिपोर्ट का हवाला देते हुए उन्होंने दावा किया कि कुछ साल पहले दिल्ली को दुनिया के ‘‘सबसे प्रदूषित शहरों’’ में से एक माना जाता था लेकिन अब नहीं. मुख्यमंत्री ने मीडिया में आयी एक रिपोर्ट ट्विटर पर साझा की और लिखा, ‘‘एशिया में 10 प्रदूषित शहरों में से आठ भारत के हैं और दिल्ली इस सूची में शामिल नहीं है. कुछ साल पहले तक दिल्ली दुनिया का सबसे प्रदूषित शहर था. अब नहीं है.’’
उन्होंने हालांकि कहा कि अब भी लंबा सफर तय करना है. केजरीवाल ने कहा, ‘‘दिल्ली के लोग कड़ी मेहनत करते हैं. आज, हमने काफी सुधार किया है लेकिन अब भी लंबा सफर तय करना है. हम कड़ी मेहनत करते रहेंगे ताकि हमें दुनिया के सबसे अच्छे शहरों में जगह मिल सकें.’’ उन्होंने कहा, ‘‘हम दिल्ली को दुनिया में सबसे अच्छा शहर बनाने के लिए प्रतिबद्ध हैं.’’
वहीं दिल्ली के प्रदूषण में आई कमी को लेकर डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने ट्वीट कर लिखा, "दीवाली से पहले,दिल्ली के प्रदूषण मे रिकॉर्ड कमी दर्ज की गई है. बड़ी उपलब्धि है कि दीवाली के पूर्व दिल्ली मे प्रदूषण स्तर इस बार 7 साल मे सबसे कम रहा है, अरविंद केजरीवाल जी के निरंतर प्रयासो से दिल्ली की हवा मे यह सुधार आया है. जब तक दिल्ली की हवा पूरी तरह साफ नही होती,हम रुकेंगे नहीं."
बता दें कि दिल्ली सरकार ने राजधानी में बढ़ते वायु प्रदूषण को देखते हुए पटाखों की ब्रिक्री और उन्हें फोड़ने पर पूर्ण तरह से बैन लगा दिया है. दिल्ली के पर्यावरण मंत्री ने दिल्ली में पटाखों पर लगे बैन को लेकर कहा कि ''हमारी प्राथमिकता जीवन बचाना है. पटाखों को लेकर राजनीति में हमारी कोई दिलचस्पी नहीं है. कुछ लोगों ने इस मुद्दे को लेकर का दरवाजा भी खटखटाया. मामले में शीर्ष अदालत के फैसले के बाद बहस की कोई गुंजाइश नहीं है.''