Delhi Liquor Scam Case: दिल्ली शराब घोटाला (Delhi Excise Policy) मामले में रविवार को मंत्री आतिशी की ओर से बीजेपी, केंद्र सरकार, सीबीआई और ईडी पर हमला बोला था. उन्होंने कहा कि पहले बीजेपी नेताओं और उसके बाद सीबीआई और ईडी ने दिल्ली सरकार को बदनाम किया. इतना ही नहीं, गलत मामले में मनीष सिसोदिया को फंसाकर जेल भेज दिया. अपने दावों की पुष्टि के लिए उन्होंने राउज एवेन्यू कोर्ट के फैसले को आधार बनाया. अब दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल (CM Arvind Kejriwal) ने सोमवार को ट्विटकर बड़ा दावा किया है. उन्होंने अपने ताजा ट्वीट में कहा कहा है कि पूरा शराब घोटाला (Delhi Liquor Scam) झूठी स्टोरी पर आधारित है. हम शुरू से कह रहे थे. अब तो अदालतें भी कहने लगी हैं. आप जैसी ईमानदार पार्टी को बदनाम करने के लिए बीजेपी का यह हताशा भरा कदम है.
एक दिन पहले दिल्ली सरकार में मंत्री आतिशी ने दावा किया था कि अब तो राउज एवेन्यू कोर्ट ने भी अपने 85 पेज के फैसले में साफ कर दिया है कि दिल्ली शराब घोटाला हुआ ही नहीं. 100 करोड़ और 30 करोड़ का घोटाला तो छोड़िए, एक रुपये का भी घोटाला नई आबकारी नीति के तहत नहीं हुआ. उन्होंने कोर्ट के फैसले का हवाला देते हुए कहा कि पिछले एक साल से बीजेपी के नेता अलग-अलग मंचों से दिल्ली सरकार को शराब घोटाले को लेकर बदनाम करते आए हैं. वहीं काम केंद्र के इशाने पर सीबीआई और ईडी ने किया. सीबीआई ने तो झूठे मुकदमे बनाकर मनीष सिसोदिया को 26 फरवर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिय. क्या अब बीजेपी के नेता कहेंगे कि शराब घोटाला हुआ ही नहीं.
https://twitter.com/ArvindKejriwal/status/1655411787691589634
सिसोदिया को अभी तक नहीं मिली जमानत
बता दें कि दिल्ली शराब घोटाला मामले को लेकर बीजेपी एक साल से आम आमदी पार्टी सरकार को घेरती आई है. सीबीआई और ईडी ने भी इस मामले में मनीष सिसोदिया को फ्रेम कर जेल भेज दिया. अब यह मामला अदालत में विचाराधीन है. फिलहाल, इस मामले में मनीष सिसोदिया फरवरी से ही तिहाड़ जेल में बंद हैं. हर स्तर पर प्रयास के बावजूद उन्हें अभी तक जमानत नहीं मिली है.
यह भी पढ़ें: Rape Cases In Delhi: दिल्ली में रेप की शिकार महिला की मौत, बेटे ने पुलिस पर लगाए...