NEET Result 2023: दिल्ली सरकार के 8 एक्सीलेंस स्कूलों के 176 बच्चों ने किया नीट क्वालिफाई, CM केजरीवाल ने कही ये बड़ी बात
NEET Result 2023: मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आठ विशिष्ट उत्कृष्टता स्कूल के 176 बच्चों ने नीट क्वालिफाई करने पर SOSE टीम, टीचर्स, बच्चों एवं उनके अभिभावकों को बधाई दी है.
Delhi News: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली सरकार द्वारा बनाए गए 8 विशिष्ट उत्कृष्टता स्कूल (School of Excellence) के 176 बच्चों ने नीट परीक्षा 2023 क्वालिफाई करने पर बधाई दी है. सीएम केजरीवाल ने ट्वीट कर लिखा, 'दिल्ली सरकार के 8 विशिष्ट उत्कृष्टता स्कूल हैं. जहां इस साल बच्चों ने बयोलॉजी सब्जेक्ट लिया था. उनमें 328 बच्चे बयोलॉजी पढ़ते हैं. उनमें से 247 बच्चों ने NEET की परीक्षा दी थी, जिसमें 176 बच्चे क्वालिफाई कर गए. 71.26 प्रतिशत बच्चे सफल हुए हैं. आईबी के साथ मिलकर दिल्ली शिक्षा बोर्ड द्वारा बनाया गया नया अंतर्राष्ट्रीय स्तर का सिलेबस और पढ़ाई बच्चों के अंदर गजब की समझ और आत्मविश्वास पैदा कर रही है. इस शानदार प्रदर्शन के लिए मैं पूरी SOSE टीम, टीचर्स, बच्चों एवं उनके अभिभावकों को बधाई देता हूं.'
‘कुछ साल पहले कल्पना भी नहीं की थी’
आपको बता दें कि बीते मंगलवार को नीट यूजी 2023 परीक्षा का रिजल्ट जारी किया गया था. इस साल दिल्ली के सरकारी स्कूलों के 1 से ज्यादा बच्चों ने परीक्षा पास की है. जिसको लेकर सीएम केजरीवाल ने पिछले साल का डेटा शेयर करते हुए ट्वीट कर लिखा कि 'बहुत खूब. दिल्ली सरकार के स्कूलों के 1 हजार से अधिक छात्र एनईईटी उत्तीर्ण करते हैं. कुछ साल पहले इसकी कल्पना भी नहीं की जा सकती थी. सभी छात्रों, अभिभावकों और शिक्षकों को बधाई.
Wow. More than 1000 students from Delhi govt schools qualify NEET. This could not even be imagined just a few years back. Congrats to all students, parents and teachers. pic.twitter.com/sOicK24R7o
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) June 15, 2023
इस बार 11,45,976 उम्मीदवारों ने किया क्वालीफाई
आपको बता दें कि इस साल नीट यूजी 2023 की प्रवेश परीक्षा 7 मई को आयोजित की गई थी. इसके अलावा यह परीक्षा 6 जून को देश के विभिन्न हिस्सों में स्थित 11 शहरों में हुई. इस बार 13 भाषाओं में नीट यूजी 2023 परीक्षा का आयोजन किया गया. हिंदी, अंग्रेजी के अलावा गुजराती, बंगाली, कन्नड़, मलयालम, उर्दू,ओडिसा, मराठी, पंजाबी, तेलुगु, और तमिल में नीट यूजी की परीक्षा का आयोजन किया गया. इस बार काउंसलिंग प्रक्रिया के लिए कुल 11,45,976 उम्मीदवारों ने क्वालीफाई किया है.
यह भी पढ़ें: DSEU में लगा 3 दिवसीय मेगा जॉब फेयर, 100 से ज्यादा कंपनियां दे रही नौकरियां, 3000 छात्रों ने कराया रजिस्ट्रेशन