ED Summons CM Arvind Kejriwal: दिल्ली (Delhi) के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) प्रवर्तन निदेशालय (Enforcement Directorate) के चौथे समन पर भी केंद्रीय जांच एजेंसी के सामने पेश नहीं हुए. उन्होंने ED को जवाब देते हुए लिखा कि जांच एजेंसी का मकसद उनकी गिरफ्तारी है. आम आदमी पार्टी प्रमुख और दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल ने जांच एजेंसी ED के समन पर भी सवाल उठाया और कहा कि दो साल से मामले की जांच चल रही है. ऐसे में उन्हें लोकसभा चुनाव से पहले ही क्यों ED ने पूछताछ का नोटिस भेजा. मालूम हो कि इसी साल चंद महीनों बाद लोकसभा के चुनाव होने हैं.
सीएम केजरीवाल ने बीजेपी पर लगाया ये आरोप
साथ ही उन्होंने बीजेपी पर ED को चलाने का आरोप भी लगाया. वहीं दिल्ली शराब नीति में हुई कथित अनियमितताओं में मनी लॉन्ड्रिंग की जांच के संबंध में सीएम केजरीवाल द्वारा जांच एजेंसी के चौथे समन को नजरअंदाज करने के बाद प्रवर्तन निदेशालय के अधिकारियों ने कहा कि अब वे अपने अगले कदम पर विचार-विमर्श कर रहे हैं. सीएम केजरीवाल को नया, पांचवां समन जारी किए जाने की संभावना है, लेकिन इस पर अभी फैसला नहीं लिया गया है.
ED ने शराब नीति मामले छह आरोप पत्र दायर किए
हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट में एक अधिकारी के हवाले से बताया गया है कि प्रवर्तन निदेशालय ने अगले कदम पर अभी फैसला नहीं लिया है, लेकिन दिल्ली के मुख्यमंत्री ने एक बार फिर जांच में शामिल होने के हमारे समन की अवहेलना की है. बता दें प्रवर्तन निदेशालय ने अब तक पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया और आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह सहित 31 व्यक्तियों और संस्थाओं के खिलाफ दिल्ली शराब नीति जांच में छह आरोप पत्र दायर किए हैं. मनीष सिसौदिया और संजय सिंह सिंह दोनों फिलहाल तिहाड़ जेल में बंद हैं.
ये भी पढ़ें- Republic Day 2024: जमीन से आसमान तक अचूक होगी सुरक्षा, झांकी में दिखेगा महिला सशक्तिकरण का नजारा