Delhi Stadium: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का बड़ा आदेश, अब रात 10 बजे तक खुले रहेंगे राजधानी में सभी स्टेडियम
अब खिलाड़ियों को स्टेडियम में अभ्यास के लिए अधिक समय मिलेगा, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने निर्देश दिए हैं कि दिल्ली सरकार के सभी खेल सुविधाएं खिलाड़ियों के लिए रात 10 बजे तक खुली रहेंगी.
दिल्ली के एक स्टेडियम को लेकर एक खबर सामने आई थी कि खिलाड़ियों को दिल्ली के एक IAS अफसर अपने कुत्ते को घुमाने के लिए चक्कर में जल्दी स्टेडियम से जाने को कहा जा रहा है. अब दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने निर्देश दिए हैं कि दिल्ली सरकार के सभी खेल सुविधाएं खिलाड़ियों के लिए रात 10 बजे तक खुली रहेंगी. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का आदेश के बाद अब खिलाड़ियों को अभ्यास के लिए अधिक समय मिलेगा और अब खिलाड़ी रात 10 बजे तक अभ्यास कर पाएंगे.
इस बात को लेकर दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने ट्वीट कर लिखा कि स्टेडियम जल्द बंद हो जाने से खिलाड़ियों को काफी परेशानी झेलनी पड़ती है जिसके बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सभी स्टेडियम को रात 10 बजे तक खोलने के आदेश दिये हैं. इस खबर के सामने आने से खिलाड़ियों को काफी फायदा मिलेगा क्योंकि अब उन्हें अभ्यास करने में परेशानी नहीं आएगी.
इंडियन एक्सप्रेस की खबर के अनुसार दिल्ली के त्यागराज स्टेडियम में खिलाड़ियों को अभ्यास करने में काफी परेशानी हो रही थी, इसलिए एथलीट्स और उनके कोच द्वारा लगातार शिकायत की जा रही थी. इनका कहना था कि उन्हें 7 बजे तक ट्रेनिंग खत्म करने के लिए मजबूर किया जा रहा है. क्योंकि इसकी वजह ये है कि दिल्ली सरकार के प्रिंसिपल सेक्रेटरी (रेवेन्यू) संजीव खिरवार अपने कुत्ते को लगभग आधे घंटे बाद वहां वॉक कराते हैं. इस खबर के बाहर आने से दिल्ली सरकार पर कई तरह के सवाल उठने लगे थे, क्योंकि एक तरफ सरकार खिलाड़ियों को प्रोत्साहन करती है और दूसरी तरफ उनके अभ्यास के लिए स्टेडियम में समय नहीं है.