Arvind Kejriwal: दिल्ली में हुए दो हादसों पर सीएम केजरीवाल ने जताया दुख, बोले- 'रेस्क्यू टीम से लगातार...'
Arvind Kejriwal Tweet: दिल्ली में हुए दो हादसों पर सीएम अरविंद केजरीवाल ने दुख जताया है और बताया है कि वे लगातार रेस्क्यू टीम से संपर्क कर हालातों का जायजा ले रहे हैं.

Delhi News: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में सोमवार की सुबह दो हादसों की खबर मिली. पहला हादसा पश्चिमी दिल्ली के टैगोर गार्डन इलाके की हुआ जहां एक तीन मंजिला इमारत अचानक ढह गई. जबकि दूसरे घटना नांगलोई के ज्वालापुरी इलाके में हुई जहां एक गैंस सिलिंडर के फटने से अफरा तरफरी मच गई. गनीमत रही की इन दोनों ही हादसे में किसी के हताहत होने की खबर नहीं आई. फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने मौके पर पहुंचकर सभी को सही सलामत रेस्क्यू कर लिया. इस घटना पर दिल्ली के मुख्यमंत्री ने भी प्रतिक्रिया दी है.
सीएम अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट करते हुए लिखा, 'दोनों ही हादसे दुखद हैं. दोनों इलाके के जिला प्रशासन राहत और बचाव के काम में लगे हुए हैं. रेस्क्यू टीम से हम लगातार संपर्क में हैं. प्रभु से सबकी कुशलता की कामना करता हूं.'
सिलेंडर विस्फोट में 8 घायल
पश्चिमी दिल्ली के नांगलोई इलाके में एलपीजी सिलेंडर में विस्फोट के बाद सोमवार तड़के सिलेंडर में विस्फोट की वजह से एक मकान ढह गया. इस घटना में 8 लोग घायल हो गए. दिल्ली फायरकर्मियों ने मौके पर पहुंचकर आठ लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला और जनता व पुलिस की मदद से सभी को पास के अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया.
किसी के हताहत होने की सूचना नहीं
एक अन्य घटना में पश्चिमी दिल्ली के टैगोर गार्डन इलाके में रविवार रात करीब साढ़े 11 बजे एक तीन मंजिला मकान ढह गया. सूचना मिलने के तत्काल बाद तीन फायर टेंडर को मौके पर भेजा गया. फायरकर्मियों ने इस मामले में भी आठ लोगों को सुरक्षित बाहर निकालने में सफलता मिली. इस मामले में अभी तक किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. दिल्ली फायर विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि नांगलोई रोड से एक सिलिंडर ब्लास्ट की कॉल आई थी. फायर टेंडर को तत्काल मौके के लिए रवाना किया गया था. यह घटना नांगलोई रोड इलको के कुंवर सिंह नगर डी-1 ब्लॉक, गली नंबर 10 की है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

