Delhi News: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने यमुना के जल स्तर (Yamuna Watr Level) में कमी पर आने पर राहत जताई है. उन्होंने कहा कि पानी का स्तर गिरने से अब पानी नीचे जाने लगा है. अब लोग राहत कैंपों से अपने घर वापिस जाएंगे. हमें उनकी जिंदगी सामान्य करने में मदद करनी है. दिल्ली के सभी लोगों से मेरी अपील है कि तन, मन, धन से बाढ़ प्रभावित लोगों की मदद करें. ये पुण्य का काम है. पीड़ितों की लोग जितना मदद कर सकते हैं, खुलकर करें.
एक अन्य ट्वीट में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली जल बोर्ड वजीराबाद वाटर ट्रीटमेंट प्लांट की जल उपचार करने की 134 एमजीडी है. 13 जुलाई को वाटर संयंत्र के अंदर पानी घुसने के बाद इसे बंद कर दिया गया था. चार दिन बाद यहां पर पानी की आपूर्ति शुरू हो गइ है. फिलहाल, 54 एमजीडी पानी का उत्पादन हो रहा है. बहुत जल्द यहां से पहले की तरह 134 एमजीडी पानी की आपूर्ति बहाल हो जाएगी. उन्होंने ये भी लिखा है कि इसी प्लांट में उपकरणों को सबसे ज्यादा नुकसान हुआ है. उम्मीद है कि यह जल्द ही पूरी क्षमता से काम करना शुरू कर देगा. प्लांट को ठीक करने के काम पर इंजीनियर 24x7 काम कर रहे हैं.
बच्चों को दिलाएंगे ड्रेस और किताबें
इससे पहले उन्होंने एक ट्वीट में कहा था कि यमुना के किनारे रहने वाले कई बेहद गरीब परिवारों का काफी नुकसान हुआ है. कुछ परिवारों का तो पूरे घर का सामान बह गया. हमारी सरकार ने आर्थिक मदद के तौर पर हर बाढ़ पीड़ित परिवार को दस हजार रुपए रुपये प्रति परिवार देने का फैसला लिया है. जिनके कागज जैसे आधार कार्ड आदि बह गए, उनके लिए स्पेशल कैंप लगाए जाएंगे. जिन बच्चों की ड्रेस और किताबें बह गईं, उन्हें स्कूलों की तरफ से ये दिलाएंगे.