(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Delhi Double Murder Case: दिल्ली के CM ने जताई गंभीर चिंता, कहा- 'LG कानून व्यवस्था को संभालने के बजाए दिल्ली पर...,'
Arvind Kejriwal Reaction on Delhi Murder: दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने अपने ट्वीट में लिखा है कि दिल्ली के लोग अपने आप को बहुत असुरक्षित महसूस करने लगे हैं.
Delhi News: दिल्ली के रामकृष्ण पुरम इलाके में रविवार तड़के हुई फायरिंग की घटना से हड़कंप मच गया. इस घटना में दो महिलाओं की मौत पर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने गहरी संवेदना जाहिर की है. दिल्ली के सीएम ने एक ट्विट कर कहा कि दोनों महिलाओं के परिवारों के साथ हमारी गहरी संवेदनाएं हैं. भगवान उनकी आत्मा को शांति दें.
इसके अलावा, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने अपने ट्वीट में लिखा है कि दिल्ली के लोग अपने आप को बहुत असुरक्षित महसूस करने लगे हैं. जिन लोगों को दिल्ली की कानून व्यवस्था संभालनी है, वो कानून व्यवस्था ठीक करने के बजाय पूरी दिल्ली सरकार पर कब्जा करने के षड्यंत्र कर रहे हैं. आज अगर दिल्ली की कानून व्यवस्था उपराल्यपाल की बजाय “आप” सरकार के अधीन होती तो दिल्ली सबसे सुरक्षित होती.
बदमाशों ने गुस्से में दोनों बहन को मारी गोली
बता दें कि रविवार तड़के दिल्ली के आरके पुरम स्थित अंबेडकर बस्ती में 2 दर्जन से ज्यादा बदमाश एक लड़के को जान से मारने की नियत से कई राउंड फायरिंग की. हमलावरों के हमले में एक युवक बाल-बाल बच गया. उसे बचाने में उसकी 2 बहनों को गोली लगी, जिसे वारदात के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया. अस्पताल में इलाज के दौरान दोनों की मौत हो गई. पीड़ित युवक ललित ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि उसका किसी के पास पैसे बाकी थे, जिसे लेने गया था. जिससे पैसे लेने गया था, वो नहीं मिला. उसके बाद मैं, घर वापस आ गया. कुछ देर बाद 2 दर्जन से ज्यादा बदमाश उसे ढूंढते हुए उसके घर आए और गुस्से में दोनों बहनों को गोली मार दी.
DCP ने बताया कि आज सुबह करीब 4 बजकर 40 मिनट पर आरके पुरम अंबेडकर बस्ती से सूचना मिली कि दो बहनों को गोली मार दी है. इस पर कार्रवाई करते हुए स्थानीय पुलिस कर्मचारी मौके पर पहुंचे, जहां पता चला कि पिंकी उम्र 30 साल और ज्योति उम्र 29 साल को गोली मारी गई है. दोनों को सफदरजंग अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई. उन्होंने कहा कि पहली नजर में यह मामला मनी सेटलमेंट का लग रहा है. पुलिस केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.
यह भी पढ़ें: Delhi Firing: दिल्ली में बदमाश बेलगाम, आरके पुरम में 2 महिलाओं को मारी गोली, इलाज के दौरान दोनों की मौत