Delhi Politics: सत्येंद्र जैन की तिहाड़ जेल में तबीयत बिगड़ने पर क्या बोले सीएम अरविंद केजरीवाल? सामने आया पहला बयान
Satyendra Jain Health Update: सत्येंद्र जैन तिहाड़ जेल की नंबर-7 सेल में बंद हैं. गुरुवार सुबह करीब 6 बजे वो बाथरूम में गिर गए थे, जिसके बाद उन्हें इलाके लिए अस्पताल भेजा गया.
![Delhi Politics: सत्येंद्र जैन की तिहाड़ जेल में तबीयत बिगड़ने पर क्या बोले सीएम अरविंद केजरीवाल? सामने आया पहला बयान CM Arvind Kejriwal First Reaction on Satyendar Jain's health deteriorated in Tihar Jail Delhi Politics: सत्येंद्र जैन की तिहाड़ जेल में तबीयत बिगड़ने पर क्या बोले सीएम अरविंद केजरीवाल? सामने आया पहला बयान](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/05/25/d7e9d15c75ba07229b4ae9d1798639b51684995921456645_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Delhi News: तिहाड़ जेल में बंद दिल्ली के पूर्व मंत्री सत्येंद्र जैन (Satyendra Jain) गुरुवार सुबह बाथरूम में चक्कर खाकर गिर गए और वहीं बेहोश हो गए. इस दौरान उन्हें मामूली चोटें भी आईं जिसके बाद जेल प्रशासन की टीम चेकअप के लिए उन्हें दीनदयाल अस्पताल (Deen Dayal Upadhyay Hospital) लेकर आई. एक हफ्ते में ये तीसरी बार था जब जैन को चेकअप के लिए दिल्ली पुलिस (Delhi Police) अस्पताल लेकर पहुंची.
इस पूरे मामले पर अब आम आदमी पार्टी के मुखिया और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा, जो इंसान जनता को अच्छा इलाज और अच्छी सेहत देने के लिए दिन-रात काम कर रहा था, आज उस भले इंसान को एक तानाशाह मारने पर तुला है. उस तानाशाह की एक ही सोच है - सबको खत्म कर देने की, वो सिर्फ “मैं” में ही जीता है. वो सिर्फ खुद को ही देखना चाहता है. भगवान सब देख रहे हैं, वो सबके साथ न्याय करेंगे. ईश्वर से सत्येंद्र जी के जल्द स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं. भगवान उन्हें इन विपरीत परिस्थितियों से लड़ने की शक्ति दें.'
भले इंसान को एक तानाशाह मारने पर तुला है
एक बार तिहाड़ जेल में चक्कर आने से गिरने के बाद सत्येंद्र जैन को इलाज के लिए दीन दयाल अस्पताल में भर्ती कराने पर दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि जो इंसान जनता को अच्छा इलाज और अच्छी सेहत देने के लिए दिन-रात काम कर रहा था, आज उस भले इंसान को एक तानाशाह मारने पर तुला है. उस तानाशाह की एक ही सोच है - सबको खत्म कर देने की, वो सिर्फ “मैं” में ही जीता है. वो सिर्फ खुद को ही देखना चाहता है. भगवान सब देख रहे हैं, वो सबके साथ न्याय करेंगे. ईश्वर से सत्येंद्र जी के जल्द स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं. भगवान उन्हें इन विपरीत परिस्थितियों से लड़ने की शक्ति दें.
भगवान भी इन अत्याचारियों को माफ नहीं करेंगे
22 मई, 2023 को दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में भर्ती होने पर सीएम अरविंद केजरीवाल ने अपने ट्वीट में लिखा था कि सत्येंद्र जैन जी के बेहतर स्वास्थ्य के लिए ईश्वर से प्रार्थना की है. दूसरी तरफ भारतीय जनता पार्टी पर हमला बोलते हुए कहा था कि केंद्र के इस अहंकार और जुल्म को दिल्ली और देश के लोग अच्छे से देख रहे हैं. भगवान भी इन अत्याचारियों को कभी माफ नहीं करेंगे. इस संघर्ष में जनता हमारे साथ है. ईश्वर हमारे साथ हैं. हम सरदार भगत सिंह जी के चेले हैं. ज़ुल्म, अन्याय और तानाशाही के खिलाफ हमारी ये लड़ाई जारी रहेगी. बता दें कि मनी लॉन्ड्रिंग मामले में करीब एक साल पहले सत्येंद्र जैन को ईडी ने गिरफ्तार किया था. उसके बाद से वह तिहाड़ जेल में ही बंद हैं. उन्हें अभी तक जमानत नहीं मिली है. दो दिन पहले पूर्व स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन की तबीयत खराब होने के बाद उन्हें सफदरजंग अस्पताल में भर्ती कराया गया था. अस्पताल में भर्ती होने से पहले सत्येंद्र जैन ‘अस्वस्थ महसूस कर रहे थे.
यह भी पढ़ें: Delhi Ordinance Row: कांग्रेस ने अरविंद केजरीवाल से बनाई दूरी! AAP का साथ ना देने के पीछे आखिर क्या है मजबूरी?
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)