Delhi: दिल्ली में सुचारू रूप से पानी की सप्लाई पर जोर, जानें- हर इलाके में कब तक लग जाएंगे फ्लो मीटर?
Delhi Water Supply: दिल्ली में हर घर में निर्बाध रूप से पानी पहुचानें के लिए केजरीवाल सरकार लगातार प्रयास कर रही है. राजधानी में जल संकट के कारण सीएम केजरीवाल नें फ्लो मीटर लगाने के निर्देश दिए हैं.
![Delhi: दिल्ली में सुचारू रूप से पानी की सप्लाई पर जोर, जानें- हर इलाके में कब तक लग जाएंगे फ्लो मीटर? CM Arvind Kejriwal gave instructions to officers Water supply should be done according to need ANN Delhi: दिल्ली में सुचारू रूप से पानी की सप्लाई पर जोर, जानें- हर इलाके में कब तक लग जाएंगे फ्लो मीटर?](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/06/19/83a717d4102431a7062e1cc908968a591687174773650129_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Delhi News: दिल्ली के प्रत्येक घरों में निर्बाध रूप से जलापूर्ति को लेकर सरकार और दिल्ली जल बोर्ड द्वारा प्रयास लगातार जारी है. राजधानी के कई ऐसे क्षेत्र हैं जो भीषण जल संकट से भी जूझ रहे हैं. गुरुवार (22 जून) दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व में अधिकारियों की हुई बैठक हुई. इसमें अधिकारियों को दिशा निर्देश दिया गया कि सभी इलाकों में जरूरत के अनुसार ही पानी की आपूर्ति को सुनिश्चित किया जाएगा. इसके अलावा सभी क्षेत्रों में फ्लो मीटर लगाने के कार्य को 31 दिसंबर तक हर हाल में पूरा करने का निर्देश दिया गया है.
'फ्लो मीटर लगाने के कार्य में लाएं तेजी'
दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल ने समीक्षा बैठक के दौरान अधिकारियों को 31 दिसंबर तक हर इलाके में फ्लो मीटर लगाने का दिशा निर्देश दिया है. इसके अलावा सीएम केजरीवाल कुछ कार्यों की वजह से नाराज भी दिखाई दिए. जिसमें उन्होंने कहा कि दिल्ली जल बोर्ड के आकलन के अनुसार दिल्ली में उपलब्ध पानी का किसी प्रकार का एक्यूरेट डाटा रिकॉर्ड नहीं है. क्षेत्रों में पानी पहुंचने का प्रेशर कितना है और आवश्यकता के अनुसार कितनी पानी पहुंचाई जाती है. जबकि फ्लो मीटर के अनुसार पानी के प्रेशर को समझा जा सकता है, और यह भी पता लगाया जा सकता है कि निर्धारित इलाकों में कितनी मात्रा में पानी को भेजा गया है. दिल्ली सीएम ने स्पष्ट दिशा निर्देश देते हुए कहा कि हमें यह बात सुनिश्चित करनी होगी कि राजधानी के प्रत्येक इलाके में पानी सप्लाई आवश्यकतानुसार हो. किसी भी क्षेत्र में अधिक और कम पानी सप्लाई होने की वजह से पानी का अभाव और पानी के बर्बादी जैसी स्थिति होगी.
'एक समान रूप से पानी पहुंचाना हमारी प्राथमिकता'
बीते दिनों दिल्ली के करोल बाग की ऐसी तस्वीर आई जहां 10 दिन से पानी संकट तकनीकी दिक्कत की वजह से अभी तक बना हुआ है. इसके अलावा राजधानी के कई ऐसे इलाके हैं जो दूषित पानी सप्लाई और अनेक समस्याओं से जूझ रहे हैं. वहीं दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज का कहना है की - दिल्ली के प्रत्येक इलाके में एक समान रूप से पानी पहुंचाने के लिए काम किया जा रहा है. अनेक इलाकों में तकनीकी दिक्कतों की वजह से भी पानी सप्लाई कम कर दी जाती है लेकिन अभी तक पानी सप्लाई को लेकर किसी प्रकार का भी ऑटोमेटिक व्यवस्था नहीं है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)