Delhi News: दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने शुक्रवार को डीटीसी के पूर्व कर्मचारियों को संबोधित करते हुए एक वीडियो संदेश जारी किया जिसमें उन्होंने बताया कि उन्हें कल यानी 8 फरवरी को बकाया पेंशन जारी कर दिया गया. इस दौरान उन्होंने केंद्र सरकार पर भी हमला बोला और कहा कि वह उनके काम में बाधा डाल रही है जिस वजह से पेंशन देने में देरी हुई है. सीएम केजरीवाल ने कहा कि  केंद्र और बीजेपी गुंडागर्दी कर रही है.


सीएम केजरीवाल ने अपने संदेश में कहा, ''डीटीसी के सभी रिटायर्ट बुजुर्गों के लिए खुशखबरी लेकर आय़ा हूं. मुझे पता है कि आप लोग मुझसे नाराज हैं और नाराज अपनों से ही हुआ जाता है. आपकी नाराजगी जायज है. पिछले साल-डेढ़ साल से आपको पेशन आने में काफी तकलीफ हो रही है. 2015 में जब हमारी सरकार बनी थी तब आपको पेंशन मिलने में काफी दिक्कत आती थी. मेरे से पहले वाली सरकारों ने कहा था कि पेंशन चाहिए तो डीटीसी का अलग से फंड बनाए. डीटीसी कहां से फंड बनाया जाएगा. हमने सरकार बनाने के बाद दिल्ली सरकार के बजट से आपको पेंशन देनी शुरू की.उसके बाद आपको हर महीने पेंशन मिल रही थी.''


हमारे हर काम में अड़चन डाल रही केंद्र सरकार- केजरीवाल
दिल्ली के सीएम ने बीजेपी पर हमला करते हुए कहा, ''आपको पता है कि किस तरह से कदम-कदम पर केंद्र सरकार हमारे हर काम में अड़चन लगा रही है. मैं उनके पैर पकड़ कर और हाथ जोड़कर दिल्ली वालों के काम करवा रहा हू्ं. आप सबका बहुत एहसान है मुझपर. मुझे खुशी है कि बकाया पेंशन कल तक आपके खाते में चली गई है. आपकी जितने गिले-शिकवे हैं उसके लिए मैं अपने-आप को जिम्मेवादर मानता हूं.'' 






केंद्र सरकार कर रही गुंडागर्दी- केजरीवाल
केंद्र सरकार पर बरसते हुए केजरीवाल ने कहा, ''आपका अपना बेटा हूं. एक गांव में गया था डीटीसी के रिटायर्ट कर्मचारी मिले थे. मैंने कहा था कि मैं आपका बेटा हूं और आपका पेंशन दिलवाउंगा. हमारे पास बजट की कमी थी. असेंबली का स्पेशल सेशन बुलाकर बजट निकाला और अब आपकी सारी पेंशन रिलीज कर दी है. मैं आपकी पेंशन रुकने नहीं दूंगा. जब तक केजरीवाल रहेगा. सुप्रीम कोर्ट ने हमें पावर दी थी लेकिन वह पावर हमसे छीन ली गई. दूसरी पार्टी और केंद्र ने गुंडागर्दी मचा रखी है.''


ये भी पढ़ें- India Today-C Voter MOTN Survey: दिल्ली में बीजेपी, AAP और कांग्रेस का क्या होगा हाल? पढ़ें सर्वे के आंकड़े