Power Cut Ranking: 'पावर कट' के मामले में UP नंबर-1, टॉप-10 की रैंकिंग में देखें आपका प्रदेश कौन से स्थान पर
Delhi Power Cut: सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि पहले लोग कहते थे कि अगर फ्री बिजली देंगे तो बिजली कट बढ़ जाएंगे, लेकिन दिल्ली में इसके उल्टे पॉवर कट कम हो गए.
Delhi News: देश की राजनीति में रेवड़ी कल्चर को बढ़ावा देने को लेकर दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल पिछले कुछ समय से बीजेपी और कांग्रेस के निशाने पर रहे हैं. दूसरी तरफ बिजली आपूर्ति को लेकर किए गए एक सर्वे में दिल्ली का नाम देश में सबसे कम पावर कट वाले राज्यों में आने के बाद दिल्ली के सीएम ने ट्विटकर अपने आलोचकों को निशाने पर लिया है. उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा है कि पूरे देश में केवल पंजाब और दिल्ली में फ्री बिजली है. इन्ही दोनों राज्यों में सबसे कम पॉवर कट है.
सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि इस सर्वे से पहले लोग कहते थे कि अगर फ्री बिजली देंगे तो बिजली कट बढ़ जाएंगे, लेकिन दिल्ली में इसके उल्टे पॉवर कट कम हो गए. उन्होंने खुद एक सवाल उठाते हुए पूछा पर यह कैसे हुआ, इसका जवाब अपने ट्वीट में देते हुए उन्होंने कहा कि इन दोनों राज्यों में साफ नीयत, ईमानदार और पढ़े लिखे लोगों की आम आदमी पार्टी की सरकार है. दिल्ली और पंजाब में बिजली के क्षेत्र को हमने efficient बनाया है. दिल्ली में सबसे कम पावर कट उसी का नतीजा है.
जानें किसे दिया कम पावर कट का क्रेडिट
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने यह दावा इंडिया रेजिडेंशियल एनर्जी सर्वे के आधार पर किया है. इसका श्रेय उन्होंने अपनी ईमानदार और पढ़ी-लिखी सरकार को श्रेय दिया है. पढ़ी-लिखी सरकार जिक्र कर उन्होंने सीधे मोदी सरकार पर तंज भी कसा है. दिल्ली के सीएम ने कहा कि इंडिया रेजिडेंशियल एनर्जी ने बताया है कि दिल्ली का बिजली कटने का औसत राष्ट्रीय औसत से कई गुना कम है. पंजाब में दिल्ली जैसा तो नहीं लेकिन अन्य राज्यों के मुकाबले यहां स्थिति कई गुना बेहतर है. इससे आगे आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा कि पहले लोग कहते थे यदि फ्री बिजली देंगे तो बिजली कट बढ़ जाएंगे. उल्टे पॉवर कट कम हो गए.
सर्वे के मुताबिक सबसे ज्यादा पावर कट के लिहाज से यूपी नंबर वन पर है. उसके बाद क्रमश: हरियाणा, असम, राजस्थान, छत्तीसगढ़, नेशनल एवरेज, कर्नाटक, हिमाचल प्रदेश, पंजाब और दिल्ली नंबर है. यानी पावर कट मामले में बीजेपी और कांग्रेस शासित राज्यों की स्थिति आप सरकार की तुलना खराब है.
यह भी पढ़ें: Delhi: दिल्ली जल बोर्ड के साथ CM केजरीवाल की बैठक, सीवर सिस्टम और साफ पानी को लेकर दिए निर्देश