CM Kejriwal Meets ASI Shambhu Dayal's Family: दिल्ली (Delhi) में एक झपटमार के हमले में अपनी जान गंवाने वाले पुलिस के एएसआई शंभू दयाल (Shambhu Dayal) के परिवार से बुधवार को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मुलाकात की. साथ ही उन्हेंने एएसआई शंभू दयाल के परिवार को एक करोड़ रुपये का चेक सौंपा. दरअसल कुछ दिन पहले शंभू दयाल पर एक झपटमार ने चाकू से हमला किया था. हमले में बुरी तरह घायल हुए शंभू दयाल ने अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया था.
ASI शंभू दयाल पर पूरे देश को गर्व- केजरीवाल
इस मौके पर सीएम केजरीवाल ने कहा, "दिल्ली पुलिस के सहायक उपनिरीक्षक शंभू दयाल पर पूरे देश को गर्व है. हमने उनके परिवार को एक करोड़ रुपये का चेक दिया है. उम्मीद करते हैं कि इससे उनकी कुछ हद तक मदद होगी. हम यहां परिवार के लिए हैं."
एएसआई की बेटी ने जताया सीएम केजरीवाल का आभार
वहीं मृत एएसआई की बड़ी बेटी गायत्री ने सीएम अरविंद केजरीवाल का आभार जताया है. उन्होंने कहा, "मेरे पिता दिल की बीमारी से पीड़ित थे. उनके हृदय में स्टंट डाला गया था, फिर भी उन्होंने छुट्टी नहीं ली. उनके लिए काम सबसे अहम था. मुझे उन पर गर्व है."
चार जनवरी को पकड़ा गया था झपटमार
आपको बता दें कि एएसआई शंभू दयाल ने चार जनवरी को एक झपटमार को पकड़ा था और उसे मायापुरी थाने ले जा रहे थे, लेकिन रास्ते में झपटमार ने उन पर चाकू से हमला कर दिया. इस हमले में वे बुरी तरह से जख्मी हो गए थे, जिसके बाद उन्हें एक अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया. घटना का एक कथित वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हुआ था.
परिवार में एकमात्र कमाने वाले थे शंभू दयाल
शंभू दयाल ने कॉन्स्टेबल के रूप में 1993 में पुलिस सेवा ज्वॉइन की थी. वह राजस्थान के सीकर जिले के रहने वाले थे और अपने परिवार में एक मात्र कमाने वाले थे. उनके माता-पिता गांव में ही रहते थे. शंभू दयाल दिल्ली से ही अपने माता-पिता को पैसे भेजा करते थे.
ये भी पढ़ें- Delhi Haunted Places: ये हैं दिल्ली की 10 सबसे ज्यादा डरावनी जगह, कहीं आत्माएं करती हैं पीछा, कहीं लिफ्ट मांगती हैं!