Delhi News: दिल्ली की प्रति व्यक्ति आय बढ़ने पर CM केजरीवाल ने जाहिर की खुशी, रॉबर्ट फ्रॉस्ट की कविता याद कर बोले- 'मीलों मुझको चलना है...'
Delhi Per Capita Income: दिल्ली की प्रति व्यक्ति आय एक साल पहले यह 3,89,529 रुपये थी, जो इस चालू वित्त वर्ष में बढ़कर 4,44,768 रुपये हो गई है. इसमें 14 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई है.

CM Arvind Kejriwal Statement Over Delhi Per Capita Income: देश की राजधानी दिल्ली (Delhi) के लोगों की प्रति व्यक्ति आय में बढ़ोतरी हुई है. चालू वित्त वर्ष में राजधानी के लोगों की आय में करीब 14 फीसदी का इजाफा हुआ है. चालू वित्त वर्ष में दिल्ली के लोगों की आय बढ़कर 4,44,768 रुपये प्रति वर्ष हो गई है. ये राष्ट्रीय औसत से 158 फीसदी ज्यादा है. दिल्ली की प्रति व्यक्ति आय बढ़ने पर प्रदेश के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने भी खुशी जाहिर की है.
दिल्ली की प्रति व्यक्ति आय पर सीएम अरविंद केजरीवाल ने क्या कहा
दिल्ली की प्रति व्यक्ति आय में बढ़ोतरी के बाद मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने रॉबर्ट फ्रॉस्ट की कविता याद कर कहा "मुझे अभी मीलों दूर चलना है." दरअसल, देश की राजधानी की प्रति व्यक्ति आय में इजाफा होने की जानकारी अरविंद केजरीवाल सरकार ने शनिवार को 'सांख्यिकी हैंडबुक-2023' जारी करते हुए दी. इसे दिल्ली सरकार के आर्थिक और सांख्यिकी विभाग ने सामाजिक-आर्थिक मापदंडों के आंकड़ों के आधार पर जारी किया है.
"Miles to go before I sleep...": Arvind Kejriwal after rise in Delhi's per capita income
— ANI Digital (@ani_digital) January 7, 2024
Read @ANI Story | https://t.co/ocyOdDZZa3#Delhi #ArvindKejriwal #PerCapitaIncome pic.twitter.com/EgYPDxMHBR
इतनी हुई दिल्ली की प्रति व्यक्ति आय
इस हैंडबुक के अनुसार, दिल्ली की प्रति व्यक्ति आय एक साल पहले यह 3,89,529 रुपये थी, जो इस चालू वित्त वर्ष में बढ़कर 4,44,768 रुपये हो गई है. इसमें 14 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई है. दिल्ली की प्रति व्यक्ति आय राष्ट्रीय औसत की तुलना में 158 फीसदी ज्यादा है. बता दें योजना विभाग की मंत्री आतिशी ने इस 'सांख्यिकी हैंडबुक-2023' के विमोचन पर कहा कि तमाम अलग-अगल बाधाओं के आने के बाद भी केजरीवाल सरकार की ओर 2023 में सार्वजनिक सेवा क्षेत्र में नए मानक स्थापित किए गए हैं.
ये भी पढ़ें- बीजेपी के खिलाफ AAP ने खोला मोर्चा, गुजरात सरकार पर लगाया चैतर वसावा-पत्नी को फर्जी केस में फंसाने का आरोप
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

