तिहाड़ जेल में CM अरविंद केजरीवाल का शुगर लेवल बिगड़ा, सामने आई ये जानकारी
CM Arvind Kejriwal Health: तिहाड़ जेल में सीएम अरविंद केजरीवाल का ब्लड शुगर फास्टिंग बढ़ा हुआ बताया जा रहा है. हालांकि, जेल सूत्रों के मुताबिक, सीएम केजरीवाल पूरी तरह स्वस्थ बताए जा रहे हैं.
CM Arvind Kejriwal Health Update: तिहाड़ जेल में बंद दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के हेल्थ अपडेट को लेकर आप सूत्रों का दावा है कि उनका शुगर लेवल बढ़ गया है. मुख्यमंत्री केजरीवाल का शुगर लेवल बिगड़ा हुआ आया है. सूत्रों की मानेंतो सीएम अरविंद केजरीवाल के हेल्थ बुलेटिन में ब्लड शुगर फास्टिंग 160 बताया गया, जबकि सामान्य तौर पर इसे 70 से 100 के बीच होना चाहिए.
जानकारी के लिए बता दें कि एक अप्रैल 2024 को सीएम अरविंद केजरीवाल को ज्यूडिशियल कस्टडी में तिहाड़ जेल भेजा गया था. वह तिहाड़ जेल की बैरक नंबर 2 में हैं. 15 अप्रैल तक सीएम कस्टडी में रहेंगे.
तिहाड़ जेल के सूत्रों ने क्या कहा?
वहीं, तिहाड़ जेल के सूत्रों के मुताबिक, सीएम अरविंद केजरीवाल का वजन एक किलो बढ़ा है. साथ ही शुगर लेवल भी मेनटेन है. एक अप्रैल को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल जब जेल गए थे, तब मेडिकल के दौरान उनका वजन 65 किलो था और 7 अप्रैल को उनका वजन 66 किलो था. साथ ही, शुगर लेवल भी पहले से काफी मेनटेन है और वो पूरी तरह स्वस्थ है बताए जा रहे हैं.
सीएम केजरीवाल को दी गई जेल नियमों की प्रति
बता दें, दिल्ली के आबकारी नीति मामले में तिहाड़ जेल में बंद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को उनके अनुरोध पर जेल नियमों की एक कॉपी उपलब्ध कराई गई है. इसकी जानकारी समाचार एजेंसी पीटीआई के सूत्रों ने दी है. तिहाड़ जेल के एक अधिकारी ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा कि कोई भी बंदी जेल की लाइब्रेरी में उपलब्ध किसी भी किताब को पढ़ सकता है. सीएम केजरीवाल ने जेल अधिकारियों से तीन किताबों- रामायण, महाभारत, और 'हाउ प्राइम मिनिस्टर्स डिसाइड' की मांग की थी.
सूत्रों के अनुसार, केजरीवाल और तिहाड़ जेल में बंद आम आदमी पार्टी (आप) के अन्य नेताओं को भी उनकी कोठरियों में मच्छरदानी उपलब्ध कराई गई है. एक अधिकारी ने कहा कि प्रावधानों के अनुसार, बंदियों को उनकी जेल में मच्छरदानी दी जा सकती है.
यह भी पढ़ें: इस्तीफा देते ही राज कुमार आनंद ने बदला X प्रोफाइल, CM की तस्वीर हटाई