Delhi News: दिल्ली विधानसभा में विपक्ष के नेता और बीजेपी विधायक रामवीर सिंह बिधूड़ी ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर गंभीर आरोप लगाया है. उन्होंने कहा है कि एक तरफ दिल्ली को भ्रष्टाचार से खोखला कर दिया तो दूसरी तरफ कोई विकास कार्य न कर इसे स्लम बना दिया. पिछले आठ सालों के दौरान दिल्ली बहुत पिछड़ गई है.
दिल्ली वरिष्ठ बीजेपी नेता रामवीर सिंह बिधूड़ी ने महरौली विधानसभा क्षेत्र में बीजेपी के जन चेतना अभियान के तहत एक विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए लोगों से कहा कि सीएम अरविंद केजरीवाल ने राजनीति की सारी मर्यादाओं को भी तार-तार कर दिया है. वह आम आदमी का मुखौटा पहनकर आए और अब जनता के करोड़ों रुपए लूटकर सत्ता पर विराजमान हैं.
जनता उनकी असलियत समझ चुकी है.
171 करोड़ कर दिए मौज मस्ती पर खर्च
बता दें कि दिल्ली बीजेपी के नेता और कार्यकर्ता राजधानी में घर-घर जाकर झूठ कहीं का अभियान के तहत जन चेतना सभाएं आयोजित कर लोगों कोअसीएम अरविंद केजरीवाल के कारनामों की पोल खोलने में जुटी है. महरौली मे जन चेतना सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि इस अभियान के तहत केजरीवाल की असलियत घर-घर पहुंचाई जा रही है. ताकि जनता को पता चले कि उसके साथ किस तरह का छलावा हुआ है. उन्होंने कहा कि केजरीवाल ने दिल्ली के टैक्सपेयर्स के 171 करोड़ रुपए बड़ी बेदर्दी से अपने एशो-आराम पर खर्च कर दिए.
सीएम पद से हटाने तक जारी रहेगा आंदोलन
सीएम अरंविद केजरीवाल ने दिल्ली की जनता से वादा किया था कि वह आम आदमी की तरह ज्यादा से ज्यादा चार कमरों वाले मकान में ही रहेंगे. अब उन्होंने सरकारी आवास के आसपास के कई कोठियों को मिलाकर एक राजमहल बना लिया. उसमें महाराजाओं की विलसिता वाली जिंदगी जी रहे हैं. उन्होंने यह राशि उस वक्त खर्च की जब कोरोना महामारी के दौरान जनता अस्पतालों में बेड, दवाइयों, डॉक्टरों और ऑक्सीजन के लिए भटक रही थी और सड़कों पर मौतें हो रही थीं. बिधूड़ी ने कहा कि बीजेपी सीएम केजरीवाल की पोल खोलने के लिए सड़कों पर उतर आई है. यह आंदोलन तब तक जारी रहेगा जब तक केजरीवाल को कुर्सी से हटा नहीं दिया जाएगा.