तिहाड़ जेल में कैसे बीतता है सीएम केजरीवाल का दिन? झाड़ू लगाना, किताबें पढ़ना रूटीन में शामिल
Arvind Kejriwal News: तिहाड़ जेल नंबर-2 के 14x8 फीट के कमरे में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को रखा गया है. इस दौरान वे जेल के अंदर अपने परिवेश के साथ तालमेल बैठाने की कोशिश कर रहे है.
Arvind Kejriwal News: दिल्ली के कथित शराब घोटाला मामले में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल तिहाड़ जेल में बंद हैं. इसे दौरान वे अपना अधिकांश समय एक कोठरी में ध्यान लगाने, किताबें पढ़ने और कमरे में योग करने में बिता रहे हैं. सीएम सुबह जल्दी उठते हैं, उसके बाद अपनी कोठरी में झाडू लगाते हैं. इसके बाद वे योग भी करते हैं. हिन्दुस्तान टाइम्स की एक रिपोर्ट के अनुसार, वे सुबह के नाश्ते में चाय के साथ ब्रेड लेते हैं फिर उसी एरिया में घूमते हैं.
डॉक्टर रोजाना 2 बार करते हैं चेकअप
वरिष्ठ रेजिडेंट डॉक्टरों के द्वारा रोजाना आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल का चेकअप किया जाता है. डॉक्टरों द्वारा उनके वजन, ब्लड प्रेशर, शुगर की भी मॉनिटरिंग की जाती है. जेल अधिकारियों की तरफ से बताया गया कि मुख्यमंत्री पूरी तरह स्वस्थ हैं. उनका बीपी और उनका शुगर लेवल भी ठीक है. वहीं, उनका वजन 65 किलोग्राम है, जो कि स्थिर है.
कोठरी से बाहर निकलने की अनुमति नहीं
55 वर्षीय सीएम अरविंद केजरीवाल को टहलने के लिए अपने कमरे से बाहर जाने की परमिशन नहीं दी गई है. रिपोर्ट में ये भी दावा किया गया है कि वो सुरक्षा कारणों की वजह से अन्य कैदियों से बात तक नहीं कर सकते. उन्हें तिहाड़ जेल नंबर-2 के 14x8 फीट के सेल में रखा गया है.
21 मार्च को हुई थी सीएम केजरीवाल की गिरफ्तारी
जानकारी के लिए बता दें कि सीएम अरविंद केजरीवाल को कथित आबाकारी नीति मामले में ईडी ने 21 मार्च को गिरफ्तार किया था. रिमांड पर लेकर पूछताछ पूरी होने के बाद एक अप्रैल 2024 को कोर्ट ने सीएम को न्यायिक हिरासत में भेज दिया. अब मुख्यमंत्री केजरीवाल 15 अप्रैल तक तिहाड़ जेल में हैं. आप के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने यह दावा किया है कि अरविंद केजरीवाल मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा नहीं देंगे, बल्कि जेल से ही सरकार चलाएंगे.
यह भी पढ़ें: Delhi Murder: डाबड़ी इलाके में लिव-इन में रह रही प्रेमिका की हत्या, अलमारी में छुपाया शव, पति फरार