CM केजरीवाल ने सरकारी स्कूल की नई बिल्डिंग का किया उद्घाटन, बोले- 'कांग्रेस और BJP किसी ने...'
Delhi News: सीएम केजरीवाल ने कहा कि बच्चियां इस स्कूल में हीन भावना के साथ पढ़ाई करती थीं. यहां पर 37 साल से भारतीय जनता पार्टी, कांग्रेस की सरकार रही है लेकिन किसी ने भी स्कूल को ठीक नहीं किया.
Uttam Nagar: दिल्ली की केजरीवाल सरकार प्रदेश के सरकारी स्कूलों को विश्वस्तरीय बनाने की दिशा में लगातार प्रयासरत है. इसी दिशा में आज एक बार फिर दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल और शिक्षा मंत्री आतिशी ने उत्तम नगर स्थित गवर्नमेंट गर्ल्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल के नए भवन का उद्घाटन किया. इस मौके पर उन्होंने छात्रों से संवाद करते हुए उन्हें बधाई भी दी और कहा कि एक और स्कूल टीन शेड से शानदार बिल्डिंग में तब्दील हो रहा है, यहां बच्चों को अच्छे माहौल में पढ़ने का अवसर मिलेगा. इस मौके पर दिल्ली की शिक्षा मंत्री आतिशी भी मौजूद रहीं, जहां दोनों ने दिल्ली को इस नए स्कूल भवन के उद्घाटन के मौके पर बधाई देते हुए कहा कि राजधानी दिल्ली की शिक्षा क्रांति को हम रुकने नहीं देंगे, यह लगातार जारी रहेगा. राजधानी दिल्ली का प्रत्येक बच्चा प्राइवेट स्कूलों में मिलने वाली व्यवस्थाओं से बेहतर माहौल में अब पढ़ाई कर सकेगा.
सरकारी स्कूल के बच्चों में गजब का कॉन्फिडेंस- दिल्ली सीएम
सोमवार को राजधानी दिल्ली के नंबर-2 उत्तम नगर स्थित राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक कन्या विद्यालय के नए भवन का शुभारंभ किया गया जिसमें सभी आधुनिक सुविधाओं के साथ-साथ छात्राओं के लिए शिक्षा से जुड़ी व्यवस्थाओं को बेहतर संसाधनों के साथ तैयार किया गया है. इस मौके पर दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल ने भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस पार्टी पर तंज कसते हुए कहा कि यह जो शानदार स्कूल बना है पहले टीन में चला करता था, बच्चियां इस स्कूल में हीन भावना के साथ पढ़ाई करती थीं जबकि यहां पर 37 साल से भारतीय जनता पार्टी, कांग्रेस की सरकार रही है लेकिन किसी ने भी स्कूल को ठीक नहीं किया. अब इस स्कूल का इंफ्रास्ट्रक्चर किसी भी प्राइवेट स्कूल से बेहतर हो चुका है. दिल्ली के सरकारी स्कूलों में हमने बिजनेस ब्लास्टर एंटरप्रेन्योरशिप का कार्यक्रम भी शुरू किया है जिसके माध्यम से 52000 बच्चों की एक टीम तैयार की गई है जिसमें इन बच्चों को स्कूल में ही बिजनेस करना सिखाया जा रहा है. यहां बच्चा बेहद कम उम्र में रोजगार करने के साथ-साथ और लोगों को रोजगार देने का तौर तरीका भी सीख रहा है.
दिल्ली सरकार का GGSSS No.2 उत्तम नगर, हमारे सरकार के शिक्षावादी संकल्प का परिणाम है
— Atishi (@AtishiAAP) June 12, 2023
ये बदलाव की वह कहानी है जिसे अरविंद केजरीवाल जी और मनीष सिसोदिया जी ने दिल्ली के लाखों बच्चों के लिए लिखी है
स्कूल के बच्चों की आँखों में चमक देख विश्वास हो गया-शिक्षा क्रांति सफल हुई। pic.twitter.com/627hdHRwZ9
'सरकारी स्कूलों में आ रहे प्राइवेट स्कूलों से बेहतर परिणाम'
इस मौके पर दिल्ली कि शिक्षा मंत्री आतिशी ने कहा कि पिछले 5 सालों में हमारे सरकारी स्कूलों में प्राइवेट स्कूलों से भी बेहतर परिणाम आ रहे हैं. सरकारी स्कूलों के बच्चे JEE-NEET क्लियर कर रहे हैं. लगभग तीन लाख से ज्यादा बच्चे प्राइवेट स्कूलों से नाम कटा कर गवर्नमेंट स्कूल में पढ़ने आ चुके हैं. उन्होंने कहा कि 2015 में सैकड़ों स्कूलों का बुरा हाल हुआ करता था लेकिन आज दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व में दिल्ली के सरकारी स्कूलों की तस्वीर पूरी तरह बदल चुकी है. अमीर परिवार का बच्चा हो या गरीब परिवार का उन्हें ऐसे स्कूलों में बेस्ट एजुकेशन मिल रही है और यह प्रयास आगे भी लगातार जारी रहेगा. दिल्ली सरकार के प्रयास से अब हर दिन सरकारी स्कूलों की तस्वीर बदल रही है.
यह भी पढ़ें: Bihar Politics: जेडीयू के आरोपों का सम्राट चौधरी ने दिया करारा जवाब, कहा- 'मेरा दूसरा नाम भी है, नीतीश कुमार तो...'