CM Arvind Kejriwal Launch New Websites: दिल्ली (Delhi) के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार को लोगों को एक बड़ी राहत दी है. उन्होंने दिल्ली के 50 विभागों से जुड़े 180 नई वेबसाइट को लॉन्च किया है. इस मौके पर सीएम केजरीवाल के साथ-साथ परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत (Kailash Gahlot) और अन्य अधिकारी मौजूद रहे. इससे पहले विभागीय सेवाओं और जानकारी के लिए लोगों को सर्वर समस्या के अलावा विभागों का भी चक्कर लगाना पड़ता था लेकिन अब बिना किसी तकनीकी दिक्कत के लोग विभाग से संबंधित आवश्यक जानकारी वेबसाइट के माध्यम से प्राप्त कर सकेंगे.


सीएम केजरीवाल ने 50 विभागों के 180 नई वेबसाइट के लॉन्च के मौके पर आईटी विभाग के साथ-साथ लोगों को बधाई दी. उन्होंने कहा कि अब से दिल्ली सरकार के एक पोर्टल पर लॉन्च हुई 180 नई वेबसाइट इंटीग्रेटेड होंगी, जिससे आम लोगों को काफी सुविधा होगी और एक क्लिक के माध्यम से सेवाओं के सात-साथ जानकारी प्राप्त हो सकेंगी.


आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस पर क्या बोले सीएम केजरीवाल?


मुख्यमंत्री ने कहा, "इससे पहले कोरोना समय में हमने देखा कि पुराने सर्वर और टेक्नोलॉजी होने से सिस्टम पर ट्रैफिक बढ़ जाता है. सही समय पर लोगों को सेवाएं नहीं मिल पाती हैं. इसी वजह से हमने सर्वर से सिक्योर क्लाउड डाटा सेंटर की तरफ कदम बढ़ाया है. अब हमारे पास वर्तमान समय में आधुनिक और पर्याप्त मात्रा में टेक्नोलॉजी के साथ सिस्टम में बैंडविथ और स्पेस हैं. इसके अलावा लोगों की सुविधाओं और आवश्यकताओं को देखते हुए हम 'आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस' को अपने सरकारी कामकाज में ज्यादा इस्तेमाल पर ध्यान देना चाहेंगे.


'ट्रैफिक बढ़ने पर साइट हो जाती थी क्रैश'


दिल्ली के परिवहन, शिक्षा, पीडब्ल्यूडी चिकित्सा और अन्य विभागों से संबंधित सेवाएं और जानकारी इन वेबसाइट के माध्यम से एक क्लिक पर प्राप्त हो सकेंगे. इस अवसर पर परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने भी कहा कि कई बार अनेक योजनाओं को लॉन्च करते ही साइट पर ट्रैफिक अचानक बढ़ जाता था, जिससे साइट क्रैश हो जाती थी और लोगों को काफी समय तक परेशान होना पड़ता था, लेकिन अब यह वेबसाइट दिल्ली सरकार के एक पोर्टल पर इंटीग्रेटेड होंगे और नई टेक्नोलॉजी के आधार पर होंगे, जिससे लोगों को सर्वर समस्या से जूझना नहीं पड़ेगा.


ये भी पढ़ें- Delhi Mayor Election: मेयर चुनाव से एक दिन पर पहले AAP का BJP पर बड़ा आरोप- 'पार्षदों को खरीदने के लिए...'